पाकिस्तान ने इस बार छेड़ा, तो छोड़ेगी नहीं इंडियन नेवी! पाक एक्सपर्ट के दावे से हिली मुनीर की आर्मी

India vs Pakistan News: पाकिस्तानी नेवी एक्सपर्ट मुहम्मद शारह काजी ने चेतावनी दी है कि भविष्य के संघर्ष में भारतीय नौसेना भीषण तबाही मचा सकती है. भारतीय नौसेना कराची बंदरगाह और पाकिस्तानी नौसैनिक ठिकानों पर हमला करने में सक्षम है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडियन नेवी ने ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस युद्धपोतों को कराची से 600 नॉटिकल मील दूर तैनात किया है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Jun 13, 2025, 09:13 AM IST
  • पाक नेवी एक्सपर्ट का बड़ा दावा
  • भारत की रणनीति का लगाया अंदाजा
पाकिस्तान ने इस बार छेड़ा, तो छोड़ेगी नहीं इंडियन नेवी! पाक एक्सपर्ट के दावे से हिली मुनीर की आर्मी

India vs Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्ष में इंडियन मिलिट्री ने पाक फौज की अक्ल ठिकाने ला दी. पाकिस्तान के हथियार तो तबाह हुए ही, इसके इतर हौसले भी पस्त हो गए. यही कारण है कि पाक अब भी मारा-मारा घूम रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के एक नेवी विशेषज्ञ ने ऐसी बात कही है, जिसे सुनते ही पाक के बड़े-बड़े सैन्य अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं. नेवी एक्सपर्ट ने अपने बयान में भारतीय नौसेना की मजबूती का जिक्र किया है.

इस बार भारत मचाएगा भीषण तबाही 
पाकिस्तान के समुद्री सुरक्षा विशेषज्ञ मुहम्मद शारह काजी ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में जंग होती है, तो इंडियन नेवी भीषण तबाही मचा सकती है. काजी ने पाक नेवी को चेतावनी देते कहा है कि भारत के पास पाकिस्तान के तटीय क्षेत्रों, खासकर कराची पोर्ट और आसपास की नौसैनिक सुविधाओं पर हमला करने की ताकत है. उन्होंने ये भी कहा कि यदि अगला संघर्ष शुरू होता है, तो भारत की ओर से नौसेना को ऑपरेशन का नेतृत्व करने का जिम्मा दिया जाएगा. 

एक्सपर्ट का ये अनुमान
काजी का अनुमान है कि इंडियन नेवी अपनी आक्रामक रणनीति के तहत अपने मिग-29K लड़ाकू विमानों को तैनात कर सकती है. ऐसा इसलिए, ताकि पाकिस्तान के नौसैनिक ठिकानों, रडार स्टेशन और नौसैनिक विमानों पर हमला किया जा सके. पाक की समुद्री शक्ति का बेस कराची पोर्ट भी इंडियन नेवी की जद में आ सकता है.

कराची से इतनी दूर है 600 नॉटिकल मील
एक्सपर्ट मुहम्मद शारह काजी ने भारतीय नौसेना को भारत की तीनों सेनाओं (थल सेना, वायुसेना और नौसेना) में सबसे छोटा लेकिन सबसे आक्रामक बताया. इंडियन नेवी ने हाल के सालों में अरब सागर में खुद की तैनाती मजबूती है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय नौसेना ने अपने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों से लैस जंगी जहाजों को कराची से 600 नॉटिकल मील की दूरी पर तैनात किया है. इस तैनाती के जरिये भारत पाकिस्तानी नौसैनिक गतिविधियों की निगरानी और अरब सागर में समुद्री मार्गों को सुरक्षित करता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़