भारत में लटकी तो पाकिस्तान में गिरी डेबी अब्राहम

डेबी अब्राहम वो ब्रिटिश सांसद है जिसे ये तमीज नहीं कि किसी देश के घरेलू मामलों में टांग नहीं डाली जाती है..और अगर टांग डालने का शौक पाल ही रखा है तो अनपढ़ बन कर टांग डालना और बड़ी बेवकूफी होगी, थोड़ा इतिहास पढ़ लो उस देश का और थोड़ा जान लो उस देश के बारे में.. ये सन्देश है भारत का डेबी के लिए !  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 19, 2020, 06:38 PM IST
    • भारत ने डेबी अब्राहम को IGI से उलटे पांव किया था वापस
    • जलन की मारी पहुंची पाकिस्तान बेचारी
    • पाकी विदेश मंत्री के साथ कार्यक्रम में करेगी शिरकत
    • डेबी जा सकती है पाक अधिकृत काश्मीर भी
भारत में लटकी तो पाकिस्तान में गिरी डेबी अब्राहम

 

नई दिल्ली.  डेबी अब्राहम को पता होना चाहिए कि आज का हिन्दुस्तान वो हिन्दुस्तान नहीं है जिस पर ब्रिटेन ने कभी धोखे से राज किया था. अब भारत अपनी पर आया तो ब्रिटेन जैसे देशों को उनकी हैसियत याद दिला देगा. लेकिन विश्व शक्ति होते हुए भी आज का भारत हमेशा के भारत की तरह ही शांतिपूर्ण देश है. किन्तु अपनी अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा करना उसे अच्छी तरह आता है, ये बात भी डेबी अब्राहम के लिये जानना जरूरी है.

 

भारत ने उलटे पांव किया था वापस 

भारत विरोधी बोल बोलने का शौक पालने वाली ब्रिटेन की सांसद डेबी अब्राहम को भारत ने उलटे पैर वापस कर दिया था जिससे डेबी की जान जल गई. डेबी को शायद गलतफहमी हो गई थी कि वो ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टाइप की हो गई है और बदतमीज़ी करने के बाद भी भारत उसके पांव पखारेगा. भारत ने उसके आगमन के पूर्व ही उसका वीज़ा रद्द कर दिया था. और इसी कारण डेबी अब्राहम भारत में सिर्फ इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट के ही दर्शन कर सकी. 

जलन की मारी पहुंची पाकिस्तान बेचारी 

भारत विरोधी स्वर में कश्मीर और सीएए के खिलाफ जहर उगलने वाली डेबी को पता नहीं था कि भारत में उसका ऐसे स्वागत होगा. भारत से बुरी तरह बेइज्जत होने के बाद ये दुखियारी पहुंच गई पाकिस्तान. उसने सोचा कि अब तो इंडिया से बदला ले के रहूंगी. लेकिन भारत के शत्रु देश पाकिस्तान का आतंकी चेहरा दुनिया में बेनकाब है. इसलिए वहां जा कर इमरान खान से गले मिल कर डेबी अब्राहम भारत का क्या बिगाड़े लेगी, ये तो वही जाने. 

 

जा सकती है पाक अधिकृत काश्मीर भी

अब PoK का भी दौरा कर सकती है डेबी. भारत में घुसने में नाकाम रहने के कारण उसने लगातार भारत सरकार की आलोचना की. अब वह पाकिस्तान में घुसी हुई है जहां वो विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात करेगी और दोनों मिल कर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत विरोधी राग अलापेंगे.

ये भी पढ़ें. अब फ्रांस भी हुआ इस्लामीकरण के खिलाफ

ट्रेंडिंग न्यूज़