India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच आया ट्रंप का बयान, जानें अब क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की चर्चा पूरी दुनिया में है. अमेरिका इस दौरान लगातार दोनों देशों के नेताओं से बात कर रहा है. अब इस मामले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आ गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 10, 2025, 01:33 AM IST
    • डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं शांति
    • पाक-भारत वॉर में बोले ट्रंप
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच आया ट्रंप का बयान, जानें अब क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर पूरी दुनिया के देशों की नजरें हैं. पिछले ही दिनों भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ दिया. इसके बाद से ही पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. ऐसे में पाक लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है. हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. इसी बीच अब अमेरिका का नया बयान सामने आया है.

तनाव जल्द खत्म करना चाहते हैं ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द से जल्द खत्म हो. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों को संदेश दिया गया है, जो अस्थायी रूप से राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम कर रहे हैं. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने एक ब्रीफिंग में बताया, राष्ट्रपति ने कहा है कि वह इस तनाव को जल्द से जल्द कम होते देखना चाहते हैं.

दशकों से है भारत-पाक के बीच मतभेद
लेविट ने आगे कहा, 'वह समझते हैं कि दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते आए हैं, यहां तक कि राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल ऑफिस में आने से भी बहुत पहले से. हालांकि, उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं.' इस ब्रीफिंग के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति दोनों देशों के नेताओं से बात करने की योजना बना रहे हैं? इस पर लेविट ने कहा कि अगर वह करेंगे वो इस बात की जानकारी पत्रकारों को जरूर देंगी.

भारत-पाक संघर्ष को खत्म करना चाहते हैं रुबियो
विदेश मंत्री रुबियो इस क्षेत्र में अमेरिकी भागीदारी का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश में दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं. रुबियो ने गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से इस तनाव को लेकर बातचीत भी की.

पहलगाम में मारे गए लोगों पर जताया दुख
गौरतलब है कि 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में पाकिस्तान स्थित एक संगठन द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में आम नागरिकों की मौत पर रुबियो ने दुख व्यक्त किया है. इसे लेकर उनका कहना है उन्होंने भारत को पाकिस्तान के साथ मिलकर तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया है.

रुबियो ने किया भारत का समर्थन
वहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दिए गए संदेश में रुबियो ने तनाव कम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों के लिए किसी भी तरह का समर्थन बंद करने की आवश्यकता है, जो भारत के इस रुख का समर्थन करता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थक रहा है.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War Live: पाकिस्तान का भारत में 26 जगहों पर ड्रोन अटैक; सभी हमले नाकाम, भारतीय सेना दे रही माकूल जवाब

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़