भारतीय सेना हो या पाकिस्तानी फौज, रात में ही क्यों कर रहीं हवाई हमले? 4 पॉइंट्स में मिल जाएगा जवाब

India pakistan War News: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू कर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इसके बाद पाक रात में हवाई हमले कर रहा है. भारत ने 7-8 मई की रात पाक पर एयर स्ट्राइक की. जबकि पाकिस्तान ने 8-9 और 9 मई की रात हमले की कोशिश की, जो नाकाम रही. आइए, जानते हैं कि रात में हवाई हमले क्यों होते हैं?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2025, 09:53 PM IST
  • पाक ने रात में हमले शुरू किए
  • इंडियन आर्मी हमले नाकाम कर रही
भारतीय सेना हो या पाकिस्तानी फौज, रात में ही क्यों कर रहीं हवाई हमले? 4 पॉइंट्स में मिल जाएगा जवाब

Why Air Strike in Night: भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है. दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. पहले पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया, जिसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' कर पाक में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसके बाद से ही बौखलाया हुआ पाक भारत में हवाई हमले की कोशिश करता है, जिन्हें इंडियन आर्मी आधुनिक हथियारों के दम पर नाकाम कर देती है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि भले भारत हो या पाकिस्तान, दोनों ही रात में हवाई हमले क्यों करते हैं?

रात में हवाई हमले हो रहे
भारत ने 7-8 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान पर हवाई हमला किया. इसमें मिसाइल अटैक से लेकर ड्रोन अटैक तक हुए. ये हमला भारत ने आधी रात में किया था. इसके बाद 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमला करने की कोशिश, जो पूरी तरह नाकाम हुआ. ये हमला भी रात को ही हुआ. अब 9 मई की रात को एक बार फिर पाक की ओर से हमले हो रहे हैं, जो इंडियन आर्मी फेल करती जा रही है. ये भी दिन ढलते ही रात को शुरू हो गए.  

रात में ही क्यों होते हैं हवाई हमले, 4 पॉइंट्स से समझें पूरी बात 
छिपने में आसानी: रात के अंधेरे में मिसाइल और ड्रोन आसानी से नजर नहीं आते हैं. कई बार तो रडार भी इन्हें नहीं पकड़ पाते हैं. आम लोग रात के समय घरों में होते हैं, लिहाजा वे भी ये ड्रोन या मिसाइल नहीं देख पाते.

जवाबी कार्रवाई का खतरा कम: रात को यदि दुश्मन पर हमला किया जाता है, तो वह तुरंत प्रभाव से जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाता है. अंधेरे में बिना तैयारी के ऑपरेशन चलाना भी मुश्किल होता है.

आधुनिक तकनीक: रात में तैयारी के साथ स्ट्राइक की जाए तो आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सटीक निशाने लगाए जा सकते हैं. फाइटर जेट्स नाइट विजन, थर्मल इमेजिंग और GPS गाइडेड मिसाइल से लैस होते हैं. 

सिविलियंस का ध्यान: यदि किसी भी हवाई हमले में आम नागरिक बड़ी संख्या में मारे जाते हैं, तो कोई भी देश विश्व स्तर पर घिर जाता है. वैश्विक पटल पर उसका पलड़ा कमजोर होता है. रात को स्ट्राइक करने से सिविलियंस की मौत का खतरा कम होता है, क्योंकि वे अपने-अपने घरों में होते हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़