पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत दोहराने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी उसे करारा जवाब मिला है. पाक ने भारत के कई बड़े शहरों पर ड्रोन हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारत के दमदार S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने उसकी ये चाल हवा में ही खत्म कर दी. पाकिस्तान की ये साजिश नाकाम साबित हुई और उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा. भारत ने जवाबी कार्रवाई में न सिर्फ हमले को नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया.
हमले की साजिश और S-400 की सफलता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के कई अहम शहरों पर ड्रोन हमले करने की साजिश रची. जम्मू, श्रीनगर, लुधियाना, अमृतसर, भुज और चंडीगढ़ जैसे शहरों को निशाना बनाया. लेकिन भारत ने S-400 सिस्टम की मदद से इन सभी खतरों को हवा में ही नष्ट कर इस हमले को नाकाम कर दिया.
S-400 बनाम HQ-9: किसमें है ज्यादा ताकत
पाकिस्तान ने अपने शहरों की सुरक्षा के लिए चीन से मिले HQ-9 सिस्टम लगाए थे. ये पुराने डिजाइन के हैं और इनकी रेंज S-400 के मुकाबले आधी भी नहीं है. S-400 की रेंज 400 किमी है, जबकि HQ-9 की रेंज सिर्फ 120 किमी है. S-400 को तैनात करने में सिर्फ 5 मिनट लगते हैं, वहीं HQ-9 को 35 मिनट लगते हैं. यही वजह रही कि पाकिस्तान के HQ-9 सिस्टम S-400 का मुकाबला नहीं कर सके. भारत के हमले में HQ-9 और HQ-16 सिस्टम पूरी तरह नष्ट हो गए. इससे साफ हो गया कि भारत की तकनीक और ताकत पाकिस्तान से कहीं ज्यादा आगे है.
चीन-पाक डिफेंस साझेदारी पर सवाल
यह हमला चीन और पाकिस्तान की डिफेंस साझेदारी पर भी सवाल खड़े करता है. पाकिस्तान ने अपने बड़े शहरों की सुरक्षा चीन के HQ-9 सिस्टम पर छोड़ रखी थी, लेकिन भारत की रणनीति और तकनीक के आगे ये सिस्टम फेल हो गए.