india pakistan tension drone strike: ऑपरेशन सिंदूर का खौफ पाकिस्तान में ऐसा घर कर गया. अब शायद ही दोबारा भारत की ओर गुस्ताखी की हिमाकत करेगा. दरअसल, आतंकियों पर की गई स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने नापाक हरकत की. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पूरे पाकिस्तान में कई मिसाइलें और ड्रोन दाग दिए. जिसकी जद में आए पाकिस्तान के दर्जनों सैन्य ठिकाने तबाह हो गए. इस कार्रवाई में सबसे अहम भूमिका ड्रोन ने निभाई. जिसे भारत ने अपने पक्के दोस्त इजरायल से बतौर सैन्य सुरक्षा के लिए खरीदा था. आइए जानते हैं इसको लेकर इजरायल ने क्या कहा है.
स्ट्राइक में इजरायली ड्रोन का इस्तेमाल
भारत द्वारा पाकिस्तान में हालिया क्रॉस-बॉर्डर ड्रोन हमलों में इजराइल निर्मित ‘हरोप’ लोइटरिंग म्यूनिशन और हेरॉन मार्क-2 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. इससे न केवल भारत की सामरिक क्षमता बढ़ी, बल्कि भारत-इजरायल की रणनीतिक साझेदारी का भी संकेत मिला है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने 25 भारतीय ड्रोन ध्वस्त किए, जो कराची और लाहौर जैसे शहरों को निशाना बना रहे थे.
दी टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने हरोप (Harop) लाइटरिंग म्यूनिशन और हेरॉन मार्क-2 (Heron Mk-II) ड्रोन को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन में तैनात किए. ये ड्रोन इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा बनाए जाते हैं और वास्तविक समय में निगरानी और सटीक हमले करने की क्षमता रखते हैं. जिसकी काबिलियत हाल ही में पाकिस्तान पर की गई स्ट्राइक को दुनियाभर ने देखा.
कराची, लाहौर में की भारी बमबारी
रिपोर्ट के मुताबिक, इसी सुसाइड ड्रोन से कराची, लाहौर सहित पाकिस्तान के कई प्रमुख इलाकों में भारी बमबारी की गई. बता दें, भारत की ओर से कहा गया कि यह स्ट्राइक आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए किया गया, जो पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर और पंजाब प्रांत में एक्टिव थे.
भारत-इजरायल रक्षा संबंध हुए मजबूत
जेरूसलम इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजी एंड सिक्योरिटी (JISS) में वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. ओशरित बिर्वाडकर ने इस पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा- ‘हरोप और हेरॉन जैसे ड्रोन का इस्तेमाल इस बात का संकेत है कि इजरायल अब भारत की सैन्य रणनीति में अहम भूमिका निभा रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) से हथियार खरीदने वाला सबसे बड़ा ग्राहक है, और यह साझेदारी समय के साथ और गहराई ले रही है.
IAI के मुताबिक, उनके लाइटरिंग म्यूनिशन ड्रोन कम दूरी से लेकर गहरे स्ट्राइक मिशन तक के लिए उपयुक्त हैं. ये ड्रोन शहरी इलाकों में भी टारगेट करने में सक्षम हैं, जैसा कि कराची और लाहौर में देखा गया. विश्लेषकों के मुताबिक, इस तरह के ऑपरेशन से भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और इजरायल के साथ सैन्य तालमेल का स्पष्ट संकेत मिलता है.
पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए कहा
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को एक बयान दिया. जिसमें बताया गया कि उन्होंने पाक विदेश मंत्री के बजाय आसिम मुनीर से फोन पर बात की. जहां सीजफायर को लेकर चर्चा हुई. पाकिस्तान को मालूम चल गया था कि भारत के सामने अब और ज्यादा देर तक वह नहीं टिक सकता. वहीं शनिवार को शाम 5 बजे भारत ने भी सीजफायर पर सहमति जता दी.
भारत ने पहले ही अपने बयान में कहा था कि ‘हमारी कार्रवाई आंतकी ठिकानों के खिलाफ थी, हमने पाक मिलिट्री बेस पर किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. हम किसी भी तरह का तनाव नहीं चाहते.’ हालांकि, पाकिस्तान ने इस बयान को नजरअंदाज किया. जिसका खामियाजा उसे अपने एयरबेस को नुकसान के रूप में भुगतना पड़ा.
विंग कमांडर ने व्योमिका सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा- ‘हमारी कार्रवाई से पाकिस्तान की आक्रमक और रक्षात्मक दोनों क्षमताएं पूरी तरह ध्वस्त हो गईं.’
ये भी पढ़ें- सीजफायर के सन्नाटे के बीच इंडियन एयरफोर्स की धमक; 'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी', क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.