IAF की स्ट्राइक ताकत होगी दोगुनी, पाकिस्तान में घुसकर बवंडर मचाएगा Spice-250 बम

 Spice-250 ER glided bombs: भारतीय वायुसेना एक ऐसे ग्लाइडेड बम से लैस होने जा रही है,  जो पाकिस्तान के अंदरूनी सैन्य ठिकानों को एक झटके में नेस्तनाबूद कर देगा. इतना ही नहीं, इसकी टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है कि दुश्मन को संभलने तक का मौका तक नहीं मिलेगा.

Written by - Prashant Singh | Last Updated : Jun 19, 2025, 04:14 PM IST
  • Spice-250 ER ग्लाइडेड बम की मारक क्षमता 300 किमी
  • PL-15 और PL-17 के मुकाबले IAF की बड़ी तैयारी
IAF की स्ट्राइक ताकत होगी दोगुनी, पाकिस्तान में घुसकर बवंडर मचाएगा Spice-250 बम

 Spice-250 ER glided bomb range: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना की ताकत दुनिया ने देखी. जब पाकिस्तान के कायराना हरकत को IAF ने हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया. अब IAF अपनी स्ट्राइक क्षमता को और बढ़ाने जा रही है. इस कदम से भारत की सामरिक शक्ति न केवल मजबूत होगी, बल्कि भविष्य में किसी भी हमले की गुंजाइश में IAF दोगुनी ताकत से जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम होगा. इसके लिए IAF अब Spice-250 ER नाम के एक बेहद सटीक और ताकतवर ग्लाइडेड बम को अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारी में है, जो दुश्मन के ठिकानों पर दूर से ही हमला करने की क्षमता रखता है.

IAF की मारक क्षमता में बड़ा इजाफा
भारतीय वायु सेना अपनी युद्ध क्षमताओं को मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, IAF Spice-250 ER नाम का एक खास गाइडेड बम खरीदने वाली है. यह बम 300 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक सटीक निशाना लगा सकता है. इस कदम से IAF अब पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर काफी दूर से ही हमला करने में सक्षम होगी. साथ ही, भारतीय वायुसेना पाकिस्तान की PL-15 और PL-17 जैसी लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (LRAAMs) की पहुंच से बाहर रहते हुए भी दुश्मन पर कार्रवाई कर सकेगी.

क्या है Spice-250 ER बम?
Spice-250 ER बम को इजराइल की कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने डेवलप किया है. यह 'स्पाइस' बम फैमिली का एक एडवांस वर्जन है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक छोटा माइक्रो-टर्बो जेट इंजन लगा है. यह इंजन बम को बहुत दूर तक ग्लाइड यानी हवा में उड़ान भरने में मदद करता है. ऐसे में, IAF बिना अपने विमानों को दुश्मन के हवाई हमलों या लड़ाकू विमानों के सामने लाए काफी अंदर तक हमला कर सकती है.

बता दें, Spice-250 ER बम अपने सटीक निशाने के लिए जाना जाता है. यह इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और GPS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जिससे खराब मौसम में भी टारगेट पर सही निशाना लगाता है.

PL-15 के मुकाबले Spice-250 ER की ताकत
पाकिस्तान वायु सेना के पास PL-15 और अब PL-17 जैसी मिसाइलें हैं, जिनकी मारक क्षमता 300 किलोमीटर तक बताई जाती है. ये मिसाइलें पाकिस्तान की हवाई ताकत का एक अहम हिस्सा हैं और सीमा के पास उड़ने वाले भारतीय विमानों के लिए चुनौती पेश करती हैं.

ऐसे में Spice-250 ER को बेड़े में शामिल करना, इन खतरों का एक बड़ा जवाब है. 300 किलोमीटर से ज्यादा की मारक क्षमता के साथ, यह बम PL-15 के मुकाबले कहीं ज्यादा घातक है. इसका मतलब यह है कि भारतीय लड़ाकू विमान जैसे राफेल और Su-30 MKI अब पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइलों की पहुंच से बाहर रहते हुए भी दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- इसपर परमाणु हमला भी बेअसर, ऐसा ये 'Doomsday' प्लेन वाशिंगटन में देखा गया...आखिर इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच क्या करने जा रहा US?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़