ईरान के पास ऐसी क्या 'सीक्रेट पावर', जो झुका नहीं पाया अमेरिका जैसा 'सुपर पावर'!

अमेरिका और इजरायल ने ईरान पर न्यूक्लियर वेपन न बनाने का दबाव बनाया, लेकिन ईरान नहीं माना. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों और प्रतिबंधों का भी असर नहीं हुआ. अब इजरायल ने ईरान पर अटैक कर दिया है, ईरान भी जवाबी हमले की रणनीति बना रहा है. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि ईरान के पास ऐसी क्या ताकत है, जो इजरायल और अमेरिका से नहीं घबरा रहा है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Jun 13, 2025, 09:52 AM IST
  • ईरान के पास तगड़ी फौज
  • प्रॉक्सी मिलिशिया का नेटवर्क
ईरान के पास ऐसी क्या 'सीक्रेट पावर', जो झुका नहीं पाया अमेरिका जैसा 'सुपर पावर'!

Iran Vs Isarel and America: इजरायल ने ईरान पर भीषण हमला किया है, जिसके बाद ईरान भी जवाबी हमला करने की तैयारी कर रहा है. अमेरिका लंबे समय से ईरान पर परमाणु हथियार न बनाने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन ईरान ने एक न मानी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को हमले की धमकी भी दी, प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी दी, मगर सब बेअसर रहा. बार-बार ये खबरें भी सामने आईं कि अमेरिका इजरायल के जरिये ईरान को सबक सिखा सकता है, आखिरकार हुआ भी वही.

ईरान के पास क्या पावर?
इजरायल ने ईरान पर अटैक कर दिया है, फिर भी ईरान झुका नहीं और जवाबी कार्रवाई की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. हालांकि, इसी बीच ये चर्चा जरूर है कि ईरान के पास ऐसी कौनसी ताकत है, जो वह इजरायल और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देशों के सामने भी नहीं झुक रही. चलिए जानते हैं.

ईरान के पास 2000 बैलिस्टिक मिसाइलें
अक्टूबर 2024 में इजरायल और ईरान के बीच मिसाइल युद्ध हुआ, तभी से ईरान ने अपनी मिसाइल ताकत बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए थे. रिपोर्ट बताती हैं कि ईरान हर महीने 50 मिसाइलें बना रहा है. अब तक उसके पास 2000 बैलिस्टिक मिसाइलें हो चुकी हैं.

ईरान के पास तगड़ी फौज
 ईरान के पास Islamic Revolutionary Guard Corps (IRGC) है, जो ना सिर्फ अपने हथियारों और सैनिकों के बल पर मजबूत है, बल्कि इसका इंटेलिजेंस नेटवर्क भी बेहद मजबूत है. सैन्य शक्ति के लिहाज से 145 देशों में से ईरान 16वें स्थान पर है.

प्रॉक्सी मिलिशिया का मजबूत नेटवर्क
ईरान फौज से तो बाद में हमला करवाता है, पहले प्रॉक्सी मिलिशिया का इस्तेमाल करता है. सीरिया, इराक, यमन और लेबनान सहित कई देशों में ईरान के पास ऐसे लोग हैं, जो डायरेक्ट अटैक करने से पीछे नहीं हटते.

दो ताकतवर दोस्तों का सहारा
ईरान के दो ताकतवर देशों, चीन और रूस से अच्छे रिश्ते हैं. दोनों ही देश अमेरिका के विरोधी हैं. ईरान को रूस से तप S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी मिल रहा है. इन दोनों देशों के समर्थन और अपनी ताकत के बल पर ईरान अमेरिका से टकराने की हिम्मत रखता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़