अमेरिका ने पंगा ले तो लिया, लेकिन ईरान का ये वेपन गरजा तो हो जाएगा धुआं-धुआं!

Iran Fattah-1 Hypersonic Missile Power: अमेरिका ने ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग में हस्तक्षेप कर ईरान के परमाणु ठिकानों पर B-2 बॉम्बर से हमला किया. कयास हैं कि हमले के जवाब में ईरान अपनी सबसे घातक फतेह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल कर सकता है. इसकी रफ्तार मैक 15 यानी 17,900 किमी/घंटा है और रेंज 1400 किमी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 23, 2025, 10:25 AM IST
  • फतेह-1 सुपरसोनिक मिसाइल की रेंज 1400 किमी
  • मिसाइल की स्पीड 17,900 किलोमीटर प्रति घंटा
अमेरिका ने पंगा ले तो लिया, लेकिन ईरान का ये वेपन गरजा तो हो जाएगा धुआं-धुआं!

Iran Fattah-1 Hypersonic Missile Power: ईरान और इजरायल की जंग में कूदकर अमेरिका ने दुनिया को चौंका दिया. अमेरिका ने फाइटर प्लेन B-2 बॉम्बर का इस्तेमाल करते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया. यह ईरान के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हुआ, परमाणु हथियार बनाने का सपना भी चकनाचूर हो गया. B-2 बॉम्बर को अमेरिका का सबसे खतरनाक फाइटर जेट माना जाता है, जिसका इस्तेमाल ईरान पर हुआ. अब ईरान भी पलटवार के लिए अपने सबसे खतरनाक हथियार का इस्तेमाल कर सकता है.

मिसाइल की रफ्तार मैक 15
ईरान ने इजरायल पर कई हमले किए हैं. इस दौरान ईरान ने कई बैलिस्टिक मिसाइलों से कोहराम मचाया. लेकिन ईरान अमेरिका पर हमला करने के लिए अपने पिटारे में से सबसे खतरनाक मिसाइल निकालने वाला है. इस मिसाइल की रफ्तार भी मैक 15 है. आमतौर पर मिसाइलें 3-4 मैक की रफ्तार रखती है, लेकिन ईरान की घातक मिसाइल तो इनसे 3 या 4 गुना रफ्तार से दौड़ती है.

फतेह-1 सुपरसोनिक मिसाइल
जिस सुपर स्पीड वाली मिसाइल की यहां बात हो रही है, उसका नाम फतेह-1 मिसाइल है, जो हाइपरसोनिक तकनीक से लैस है. इस मिसाइल को डिजाइन ही इस तरीके से किया गया, ताकि ये इजरायल के आयरन डोम और ऐरो डोम को भेद सके. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी IRGC इस मिसाइल को 'इजरायल-स्ट्राइकर' के नाम से बुलाता है.

फतेह-1 मिसाइल में क्या खूबियां?
ईरान की फतेह-1 सुपरसोनिक मिसाइल की रेंज 1400 किलोमीटर तक हो सकती है. मिसाइल 17,900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. यह 200 किलोग्राम विस्फोटक को ले जाने में सक्षम है. इतना ही नहीं, फतेह-1 को हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल से तैयार किया गया है, इससे ये दुश्मन गच्चा दे सकती है. उड़ान के बीच में दिशा बदलने की क्षमता भी रखती है.

क्या होते हैं हाइपरसोनिक हथियार?
हाइपरसोनिक ऐसे हथियार हैं, जो उन्नत हैं और पृथ्वी के वायुमंडल के अंदर हाइपरसोनिक स्पीड से आसमान के मध्य उड़ान भरकर अटैक कर सकते हैं. इनकी स्पीड के कारण इन्हें ट्रैक करना या इन्हें रोकना बेहद मुश्किल माना जाता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़