इजराइल ने सईद इजादी को मार गिराया, कौन था यह ईरानी कमांडर, जिसने हमास को मुहैया कराए थे हथियार?

Israel killed Saeed Izadi: इजरायली सेना ने शनिवार (21 जून) को कहा कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) कुद्स फोर्स में फिलिस्तीनी डिवीजन के प्रमुख मोहम्मद सईद इजादी ईरानी शहर कोम में एक सटीक हमले में मारे गए.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jun 21, 2025, 07:51 PM IST
इजराइल ने सईद इजादी को मार गिराया, कौन था यह ईरानी कमांडर, जिसने हमास को मुहैया कराए थे हथियार?

Saeed Izadi: इजराइल ने कहा है कि उसने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कुद्स फोर्स में फिलिस्तीनी डिवीजन के प्रमुख मोहम्मद सईद इजादी को मार गिराया है. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने शनिवार (21 जून) को कहा कि ईरानी शहर कोम पर एक सटीक हमले में इजादी को खत्म कर दिया गया.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है, जिसमें दोनों प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. 13 जून को ईरान के परमाणु कार्यक्रम और सैन्य स्थलों पर इजराइल के आश्चर्यजनक हमले के बाद पश्चिम एशिया में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था.

पश्चिम एशिया में शांति की संभावना न के बराबर है, ऐसे में सईद इजादी कौन था, जिसके मारे जाने का दावा इजराइल ने किया है? आइए एक नजर डालते हैं.

इजराइल बोला- उसने सईद इजादी को मार डाला

सईद इजादी ने कुद्स फोर्स के फिलिस्तीन कोर का नेतृत्व किया, जो कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विदेशी शाखा है. इजराइल ने कहा कि वह कोम में एक अपार्टमेंट पर हमले में मारा गया.

IDF ने X पर एक बयान में कहा, 'लंबे समय तक खुफिया प्रयासों के बाद, इजादी को ईरान के केंद्र में एक सुरक्षित घर में मार दिया गया.'

इजराइली आर्मी ने दावा किया कि इजादी 'इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरानी शासन के वरिष्ठ कमांडरों और हमास आतंकी संगठन के प्रमुख लोगों के बीच सैन्य समन्वय' के लिए जिम्मेदार थे.

इसमें कहा गया कि इजादी ने इजराइल पर हमलों के लिए ईरान से हमास को वित्तीय सहायता में वृद्धि कराई. IDF ने बयान में कहा, 'युद्ध के दौरान, वह लेबनान से संचालित हमास बलों को निर्देशित करने के लिए भी जिम्मेदार थे. तब से, वह हमास की सैन्य शाखा के पुनर्निर्माण और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमास गाजा में नियंत्रण प्राधिकरण बना रहे.'

इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इजादी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उसने '7 अक्टूबर के नरसंहार से पहले हमास को वित्त पोषित और हथियार मुहैया कराए थे.'

सईद इजादी कौन था?
द डिस्पैच के अनुसार, सईद इजादी लेबनान में IRGC के कुद्स फोर्स में एक छायादार व्यक्ति था. इसका पिछले कुछ वर्षों में इजराइल के खिलाफ कई आक्रामक कार्रवाइयों में उसका हाथ था.

इसके अलावा 2015 में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) ने सीरिया में हिज्बुल्लाह के गुर्गों को मारने वाले इजराइली हमलों के प्रतिशोध में सीरिया से उत्तरी इजराइल पर रॉकेट दागे. डिस्पैच की रिपोर्ट के अनुसार इजादी ने इजराइल पर हमले की साजिश रची थी.

इजादी पर संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने हमास और हिज्बुल्लाह के बीच संबंधों को मजबूत करने का आरोप लगाया. इजरायली खुफिया एवं आतंकवाद सूचना केंद्र (ITIC) ने लंदन स्थित ईरान इंटरनेशनल टीवी के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि इजादी ईरान से लेबनान के रास्ते हमास तक हथियारों की तस्करी के पीछे था.

ITIC के अनुसार, उन्होंने सीरिया में हमास और पिछली बशर अल-असद सरकार के बीच संबंधों को भी आगे बढ़ाया. इजादी पर संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रतिबंध लगा दिया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़