इजरायल का लेबनान पर बड़ा धावा! एक झटके में ले लिया महीनों का बदला

इजरायली सेना ने युद्ध विराम के बावजूद पूर्वी लेबनान के बेका क्षेत्र में हवाई हमले कर दिए हैं. इस लेकर अब लेबनान ने इजरायल की निंदा की है, वहीं इजरायल का कहना है कि उन्होंने सिर्फ हिजबुल्ला के हथियार रखने वाली जगहों को ही निशाना बनाया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 14, 2025, 12:30 PM IST
    • इजरायल फिर किया लेबनान पर हमला
    • इजरायल ने दी अपनी तरफ की सफाई
इजरायल का लेबनान पर बड़ा धावा! एक झटके में ले लिया महीनों का बदला

नई दिल्ली: इजरायली सेना ने पूर्वी लेबनान के बेका क्षेत्र में हाल ही में कई हवाई हमले कर दिए हैं. इस खबर की जानकारी लेबनानी और इजरायली सूत्रों से आ रही है. वहीं, लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया जा रहा है कि इजरायली विमानों ने पूर्वी पहाड़ी इलाकों में कौसाया, अल-शाअरा और जनता वाले गांवों के बाहरी इलाकों को निशाना बनाकर एक के बाद एक कई हमले किए.

दागी गईं मिसाइलें

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण-पूर्वी लेबनान के कफर किला गांव के ऊपर तीन साउंड बम गिराए गए और एक इजरायली लड़ाकू विमान ने बालबेक शहर और उसके आस-पास के इलाकों के ऊपर ऊंचाई पर स्पाइरल पैटर्न में उड़ान भरी. लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र का कहना है कि इजरायली फाइटर जेट्स ने बालबेक के पास पूर्वी पहाड़ी इलाकों पर हवा से जमीन पर मार करने वाली 6 मिसाइलें दागीं. हालांकि, इस मामले में फिलहाल और कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस बीच इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि इजरायली रक्षा बलों ने बेका में हिज़्बुल्लाह के उन ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां रणनीतिक हथियार बनाने और जमा किए जा रहे थे. 

2024 में हुआ था युद्धविराम समझौता

27 नवंबर, 2024 से अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता में इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध विराम समझौता किया गया था, जो गाजा युद्ध के बाद हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच लंबे संघर्ष को खत्म करने के लिए था. समझौते के बावजूद, इजरायली सेना कभी-कभी लेबनान में हमले कर देती है, जिसका दावा है कि वह केवल हिजबुल्लाह द्वारा उत्पन्न किए गए खतरों को निशाना बना रही है.

इजरायल का दावा

युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायली सेना को 18 फरवरी 2025 तक लेबनान से अपनी सेनाएं वापस लेनी थीं, लेकिन अभी भी इजरायल की सेना कई रणनीतिक जगहों पर मौजूद है. इजरायल का कहना है कि वह हिज्बुल्लाह के खतरे को खत्म करने के लिए ये हमले कर रहा है, क्योंकि हिज्बुल्लाह समझौते का पालन नहीं कर रहा. दूसरी ओर लेबनान का कहना है कि इजरायल बिना वजह हमले कर रहा है.

समझौते का उल्लंघन

गौरतलब है कि लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, इन हमलों की वजह से इलाके में तनाव बढ़ सकता है. हिज्बुल्लाह ने भी इजरायल के इन हमलों की निंदा की है. इजरायल का दावा है कि ये हमले आतंकवाद को रोकने के लिए जरूरी हैं, लेकिन लेबनान के लोग इसे युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन मानते हैं.

ये भी पढ़ें- मानव नहीं, दानव कर सकते हैं ऐसा! इजरायल ने फिलिस्तीन में ये क्या कर डाला?

ट्रेंडिंग न्यूज़