हमास के बचे आखिरी दिन? इजरायल ने फाइनेंस लीडर को मार, शुरू किया टार्गेटेड ग्राउंड ऑपरेशन!

Israel Hamas War​: इजरायल अब हमास के खिलाफ 36वां डिविजन उतारने जा रहा है, जंग की शुरुआती दौर मे इसी डिविजन ने जमीन पर मोर्चा संभाला था. हमास द्वारा इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ने के बाद एयरस्ट्राइक जारी है, जिसमें हमास का बड़ा लीडर बरहूम भी मारा गया है.

Written by - Prashant Singh | Last Updated : Mar 25, 2025, 08:46 AM IST
  • IDF हमास के खिलाफ उतारेगा 36वां डिविजन
  • इजरायल का हमास के ठिकानों पर हमला जारी
हमास के बचे आखिरी दिन? इजरायल ने फाइनेंस लीडर को मार, शुरू किया टार्गेटेड ग्राउंड ऑपरेशन!

Israel Hamas War​: इजरायल-गाजा के बीच जबसे सीजफायर टूटा है, तभी से इजरायल का हमास पर हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पहले तो इजरायल ने भारी एयरस्ट्राइक कर, हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. अब IDF टार्गेटेड ग्राउंड ऑपरेशन के लिए बफर जोन भी बना रहा है. वहीं दूसरी ओर IDF की सबसे स्ट्रॉन्ग डिविजन माना जाने वाला 36वां डिविजन भी गाजा में उतारने जा रहा है. वहीं इजरायल ने अपने हालिया बयान में बताया है कि उसने एयरस्ट्राइक कर हमास के फाइनेंस और इंस्टीट्यूट प्रमुख को मार गिराया है.

मिशन टार्गेटेड ग्राउंड ऑपरेशन
वहीं IDF ने एक बयान जारी कर बताया है कि हमास के खिलाफ उसने ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है. IDF ने अपने बयान में कहा है कि वे जमीन पर भी अपने टार्गेटेड ग्राउंड ऑपरेशन के जरिए बफर जोन तैयार कर रहे हैं. यह बफर जोन सेंट्रल गाजा और साउथ गाजा क्षेत्रों के बीच बनाया जा रहा है. वहीं  IDF ने गाजा के नेटजारिम कॉरिडोर के सेंटर तक अपनी पहुंच बढ़ा ली है. जो पहले हमास के कंट्रोल में था.

36वां डिविजन उताराने की तैयारी
इजरायल ने जंग की शुरूआती दौर में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए जिस डिविजन को उतारा था, अब उसी डिविजन को दोबारा उतारने जा रहा है. वो डिविजन कोई और नहीं बल्कि हमास के खिलाफ तबाही मचाने वाली 36वीं डिविजन है. IDF की 36वीं डिविजन नॉर्दर्न कमॉड के तहत आती है. इसमें 1 और 6 इंफेंट्री ब्रिगेड, 7 और 188 आर्मर ब्रिगेड, 282 आर्टिलरी ब्रिगेड है.

दरअसल, 59 इजरायली बंधकों को रिहा न करने के चलते, इजरायल ने दोबारा हमला बोला है, जिससे हमास को नेस्तनाबूत किया जा सके. दूसरी ओर जब ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक किया था, तब भी इसी 36वीं डिविजन को लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया था. 

यह इतनी खतरनाक डिविजन है कि इसने लेबनान में पहले दो महीने के ऑपरेशन में ही 150 से ज्यादा टारगेट को ध्वस्त किया था और दर्जनों की संख्या में आतंकियों को मार गिराया था.

हमास लीडर इस्माइल बरहूम ढेर
IDF ने एयरस्ट्राइक में हमास के एक बड़े लीडर इस्माइल बरहूम को मार गिराया है. बरहूम हमास के फाइनेंस और इंस्टीट्यूट का प्रमुख था, जो खान युनिस इलाके में छिपा हुआ था. अब तक इजरायल पर जितने भी बड़े हमले हुए हैं, उसमें बरहूम का भी हाथ रहता था, यह वही लीडर है जो हमास की मिलिट्री विंग को फाइनेंशियल मदद पुहंचाता था. बरहूम पिछले हफ्ते मारे गए इस्सम अल-दालीस का उत्तराधिकारी था. 

अस्पताल की ढाल में छिप रहा हमास
इजरायल के बयान के अनुसार, हमास के आतंकी गाजा के रिहायशी इलाकों, स्कूल और अस्पतालों में छिपे बैठे है. एयरस्ट्राइक में मारा गया बरहूम भी एक अस्पताल कंपाउंड में छिप कर ऑपरेट कर रहा था. IDF के आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह एयरस्ट्राइक, पूरी तरह से इंटेलिजेंस के आधार पर की गई है, जिसके लिए एयरफोर्स ने सटीक म्यूनेशन का इस्तेमाल कर अस्पताल कंपाउंड पर स्ट्राइक किया है.

वहीं IDF ने यह भी बताया कि गाइडेड म्यूनेशन का इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि उसके आस-पास कम से कम नुकसान हो. IDF का मानना है कि हमास जिस तरह स्कूलों, अस्पतालों और रिहायशी इमारतों का ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है.

वहीं 36वें डिविजन की उतारने की तैयारी से स्पष्ट है कि गाजा में हमला रुकने वाला नहीं है. वैसे भी इजरायल का साफ शब्दों में कहना है कि वह तब तक नहीं रुकेगा, जब तक हमास को खत्म नहीं कर लेगा.

ये भी पढ़ें- Today History: टाइटन की खोज से टायसन की आजादी तक, जानें क्या कहता है 25 मार्च का इतिहास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़