Kim Jong Un: कद छोटा, ताकत बड़ी! किम जोंग के पास ऐसा क्या, जो अमेरिका से भी नहीं डरते?

Kim Jong Un Military Power: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बता चुके हैं. अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कहलाता है, फिर भी किम बिना डरे इसके सामने चुनौती पेश करते रहते हैं. हाल ही में किम की बहन ने भी अमेरिका को धमकी दी थी.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Mar 7, 2025, 12:35 PM IST
  • उत्तर कोरिया के पास 3,500 टैंक
  • लगभग 12 लाख सक्रिय सैनिक
Kim Jong Un: कद छोटा, ताकत बड़ी! किम जोंग के पास ऐसा क्या, जो अमेरिका से भी नहीं डरते?

Kim Jong Un Military Power: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अक्सर अपने बयानों और किस्सों को लेकर चर्चा में रहते हैं. किम को लेकर कई किवदंतियां भी हैं, जिन्हें सुनकर ही लोगों के मन में उनका खौफ बैठ जाता है. तानाशाह की बहन किम यो-जोंग भी हाल ही में सुर्खियों में रहीं, जब उन्होंने अमेरिका को धमकी दी. किम की बहन ने अमेरिकी विमानवाहक पोत की तैनाती और अन्य सैन्य गतिविधियों के का करारा जवाब देने की धमकी दी थी. 

किम अमेरिका को बता चुके 'सबसे बड़ा दुश्मन'
किम जोंग उन भी गाहे-बगाहे अमेरिका को खुली धमकी देते रहे हैं. उन्होंने जनवरी 2021 में अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया था. सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा था कि व्हाइट हाउस में कोई भी आए, मगर अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीतियां नहीं बदलने वाली है. हमारी विदेशी राजनीतिक गतिविधियों को अमेरिका को दबाने की ओर होना चाहिए, जो हमारा 'सबसे बड़ा शत्रु' है. अमेरिका हमारे विकास में मुख्य बाधा है.

किम की मिलिट्री ही उनकी मजबूती
अब सवाल ये उठता है कि किम जोंग महाशक्ति अमेरिका से क्यों नहीं डरते हैं? आखिर ऐसी क्या ताकत है जिसके दम पर किम अमेरिका को भी ललकार देते हैं? इसका जवाब है उत्तर कोरिया की सैन्य, जो दुनिया के कई देशों से अधिक है. 

रक्षा बजट: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) और अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो, उत्तर कोरिया का रक्षा बजट 2025 के लिए लगभग 1.5 से 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच हो सकता है. हालांकि, कुछ अनुमान इसे 5 बिलियन डॉलर तक भी ले जाते हैं. उत्तर कोरिया अपनी GDP का 20-30% हिस्सा सैन्य खर्चों पर लगाता है, जो दुनिया के बाकी सभी देशों के मुकाबले काफी अधिक है. जबकि अमेरिका अपनी जीडीपी का लगभग 3-4% और भारत 2-3% रक्षा पर खर्च करता है.

सैन्य ताकत: ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 के अनुसार, उत्तर कोरिया की सेना विश्व 36वें स्थान पर है. इसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.5310 है (0.0000 को सबसे मजबूत माना जाता है). उत्तर कोरिया के पास लगभग 12 लाख सक्रिय सैनिक और 60 लाख रिजर्व सैनिक हैं. रिजर्व में रखे गए सैनिक आपात स्थिति में तैनात किए जाते हैं.

हथियार: उत्तर कोरिया के पास 3,500 टैंक, जिनमें पुराने सोवियत-युग के दमदार मॉडल जैसे- T-62 और T-34 भी शामिल हैं. किम की सेना के पास 545 विमानों का बेड़ा है, जिसमें ज्यादातर मिग-21, मिग-23 और मिग-29 जैसे फाइटर जेट्स हैं.इसके अलावा, 465 नौसैनिक इकाइयां, जिसमें छोटी 70 पनडुब्बियां हैं. 8,000 से अधिक तोपखाने भी हैं.

परमाणु और मिसाइल क्षमता: उत्तर कोरिया की सैन्य ताकत को सबसे अधिक मजबूती परमाणु हथियार कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइलों से मिली है. ऐसा अनुमान है कि उत्तर कोरिया के पास 20-30 परमाणु हथियार हो सकते हैं. ह्वासोंग-17 जैसी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) का परीक्षण भी हो चुका है.

ये भी पढ़ें-यूरोप को नहीं रही 'बिग ब्रदर' की जरूरत, अमेरिका के बिना भी रूस से भिड़ने की पूरी तैयारी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़