जिसका डर था, वही हुआ! जापान के इस कारनामे से भड़का नॉर्थ कोरिया, दे डाली 'अंजाम भुगतने' की धमकी

North Korea Threat to Japan: किम जोंग के देश नॉर्थ कोरिया के सरकारी मीडिया ने जापान को 'अंजाम भुगतने' की धमकी दी है. जापान ने हाल ही में क्यूशू द्वीप पर लंबी दूरी की मिसाइलें तैनात करने की योजना बनाई थी, इससे नॉर्थ कोरिया को आपत्ति है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Mar 21, 2025, 10:11 AM IST
  • अमेरिका का हाथ होने की आशंका भी जताई
  • नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी एशिया में तनाव की बात कही
जिसका डर था, वही हुआ! जापान के इस कारनामे से भड़का नॉर्थ कोरिया, दे डाली 'अंजाम भुगतने' की धमकी

North Korea Threat to Japan: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अक्सर अपने पड़ोसी देशों पर आंखें लाल करते हैं. इस बार उनके निशाने पर जापान आया है. किम जोंग के देश के सरकारी  मीडिया ने जापान को धमकी दे डाली है. सरकारी मीडिया KCNA ने जापान को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. अब सवाल ये उठता है कि जापान ने ऐसा क्या कर दिया, जिस पर तानाशाह का देश इतना भड़क गया है.

जापान की किस बात पर भड़का नॉर्थ कोरिया?
दरअसल, कुछ दिन पहले ही ये सूचना सामने आई थी कि जापान क्यूशू द्वीप पर टाइप-12 एंटी-शिप मिसाइलें तैनात करने की योजना बना रहा है. इन मिसाइलों की रेंज नॉर्थ कोरिया और चीन के कुछ तटीय इलाकों तक जाती है. लिहाजा, ये माना जा रहा था कि दोनों देशों को आपत्ति हो सकती है. सबसे पहले नॉर्थ कोरिया ने आपत्ति जता दी है. 

जापान क्यों कर रहा मिसाइलों की तैनाती?
जापान के क्योडो न्यूज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, टोक्यो चाहता है कि वह आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहे. यदि कल को चीन या उत्तर कोरिया उस पर हमला करें तो वह जवाबी हमला करने की क्षमता रख सके. इसलिए क्यूशू आइलैंड पर लंबी दूरी वाली मिसाइलें तैनात करने की योजना है. जापान को उत्तर कोरिया,अमेरिका और दक्षिण कोरिया का सहयोगी मानता रहा है, लिहाजा वह उस पर कभी भी हमला कर सकता है. इसी तरह चीन भी जापान को ताइवान का मददगार मानता है. कुछ समय पहले ही चीनी विदेश मंत्री ने परमाणु धमाके की धमकी भी दी थी.

पूर्वी एशिया में तनाव की बात कही
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने जापान को क्युशू क्षेत्र में लंबी दूरी की मिसाइलें तैनात नहीं करने की चेतावनी दी है. इसने कहा कि जापान का यह कदम पूर्वी एशिया में तनाव को निरंतर बढ़ाएगा. उत्तर कोरिया ने जापान के इस कदम को अपनी सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया .

अमेरिका का हाथ होने की आशंका भी जताई
उत्तर कोरिया का सरकारी मीडिया यहीं नहीं थमा, इसमें उसने अमेरिका का हाथ होने की आशंका भी जताई. उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया, 'जापान अमेरिका से हाथ मिलाकर पुराने आक्रामक रवैये को फिर दोहरा रहा है. हालांकि, जापान ने अपनी सैन्य क्षमता को इस तरह बढ़ाया, तो हम तेज गति से इसे नष्ट करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- किम और जिनपिंग को आंख दिखाएगा जापान, एंटी-शिप मिसाइलें ईस्ट एशिया में मचाएंगी खलबली!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़