पाकिस्तान: गुरुवार की सुबह पाकिस्तान की तेजगाम एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि एक यात्री के खाना बनाने की वजह से ये आग लगी. सिलेंडर में विस्फोट हो जाने की वजह से आग बुरी तरह भड़क गई. जिसकी वजह से हादसे में बहुत ज्यादा संख्या में लोग मारे गए.
गैस सिलेंडर में हुआ था विस्फोट
पाकिस्तान के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए गए गैस कनस्तर में धमाका हुआ. धमाके के बाद तीन बोगियों में आग लग गई. इस हादसे में 73 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. घायलों को मुल्तान के बीवीएच बहावलपुर और पाकिस्तान-इटालियन मॉडर्न बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं स्टेशन पर रहीमयार खान के उपायुक्त जमील अहमद की देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
#UPDATE Death toll rises to 65, in incident where fire broke out in Karachi-Rawalpindi Tezgam express train in Liaqatpur near Rahim Yar Khan, earlier today: Geo News #Pakistan pic.twitter.com/CeMEexjUj6
— ANI (@ANI) October 31, 2019
ट्रेन से कूदकर भागने लगे लोग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह इस धमाके में पहले इकोनॉमी क्लास की 2 बोगियों में आग भड़क गई. जिसके बाद वह एक बिजनेस क्लास में भी फैल गई. ट्रेन के यह तीनो डिब्बे बुरी तरह जलकर खाक हो गए हैं. आग से बचने के लिए लोग चलती ट्रेन से कूदने लगे. जिसमें कई लोग घायल भी हुए. आग लग गई. घायलों को नजीदीकी अस्पताल के लिए भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंची है. जान बचाने के लिए कई लोग चलती ट्रेन में से नीचे कूद भी गए.
#Pakistan Train Fire - According to Pak media, 62 people have lost their lives. #Fire was caused when some of the passengers were preparing breakfast on the speeding train in violation of rules. #TezgamExpress pic.twitter.com/9j9GH5Os91
— Kirandeep (@raydeep) October 31, 2019
पाकिस्तानी रेल मंत्री ने की पुष्टि
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग एक सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी, जब सुबह यात्री अपने नाश्ते की तैयारी कर रहे थे. कई लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रेन कराची से रावलपिंडी तक जा रही थी. रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त ट्रैक को दो घंटे के भीतर चालू कर दिया जाएगा. तेजगाम एक्सप्रेस रावलपिंडी और कराची के बीच रोजाना चलने वाली ट्रेन है।
उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों को बेहतरीन चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.