नई दिल्ली. बहुत बड़ा नाम है हॉलीवुड निर्माता हार्वी वाइनस्टीन का जो न केवल अमेरिका में बल्कि सारी दुनिया के फिल्म निर्माताओं के बीच प्रशंसा और सम्मान के अधिकारी रहे हैं. अब वे जेल की कोठरी में चक्की पीसेंगे. रोग, रैम्बो, हैलोवीन-2, स्कैरी मूवी-4, जैसी फिल्में बनाने वाले हार्वी को अमरीका की अदालत ने दोषी साबिक करके स्पष्ट कर दिया है - जस्टिस फर्स्ट !!
यौन उत्पीड़न और रेप के मामले में दोषी
प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वी वाइनस्टीन यौन उत्पीड़न और रेप के मामले में दोषी पाए गए हैं. उन पर 80 से ज़्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे. गवाहों के बयानों के साथ दोनों पक्षों के वकीलों की एक लम्बी जिरह के बाद ये फैसला आया है जिस पर पांच दिनों तक विचार विमर्श किया एक पांच महिलाओं और सात पुरुषों की ज्यूरी ने. और इन्होने हावी पर लगाए गए आरोपों को सही पाया.
25 साल तक की हो सकती है सज़ा
इस बड़े मामले में होने वाली सज़ा का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि सड़सठ वर्षीय हॉलीवुड फिल्म निर्माता अब बाकी की ज़िंदगी जेल में ही काटने वाले हैं. उन्हें बीस से पच्चीस साल की साझा हो सकती है. हैरानी की बात ये भी है कि वाइनस्टीन काफी भाग्यशाली रहे और उन पर फर्स्ट डिग्री रेप यानी बलात्कार जैसे कई गंभीर मामलों में दोष सिद्ध नहीं हो पाया है.
लास एंजेलस में चल रहा है ऐसा ही एक केस और
हावी वाइंस्टीन अभी एक ज्यूरी के द्वारा दोषी पाए गए हैं, लेकिन जो केस उनके खिलाफ लास एंजेलस में
चल रहा है, वह भी इतना ही गंभीर है. उस केस में भी दो महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन हमला करने के आरोपी हैं हावी.
ये भी पढ़ें. दुनिया पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरनाक साया: तीन सबसे ज़रूरी कदम