फ्रांस का 'Mirage-2000' बना यूक्रेन की ढाल, मिनटों में छुड़ा दिया रूस की सेना का पसीना!

Mirage 2000 fighter jet Specifications: फ्रांस का मिराज 200 फाइटर जेट चौथी पीढ़ी के उन्नत लड़ाकू विमानों में गिना जाता है. इस फाइटर जेट ने यूक्रेन में तैनाती के दौरान रूस के एक बड़े हमले को नाकाम कर दिखाया. अब इसकी चर्चा पूरी दुनिया में जो रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 8, 2025, 02:15 PM IST
  • अधिकतम गति लगभग 2,336 किमी प्रति घंटा
  • कम ऊंचाई पर भी तेजी से उड़ान भरने की क्षमता
फ्रांस का 'Mirage-2000' बना यूक्रेन की ढाल, मिनटों में छुड़ा दिया रूस की सेना का पसीना!

Mirage 2000 fighter jet Specifications: अमेरिका ने भले यूक्रेन का साथ छोड़ दिया हो, लेकिन यूरोप के बाकी देश उसे समर्थन दे रहे हैं. खासकर फ्रांस खुलकर यूक्रेन के समर्थन में उतर आया है. हाल ही में फ्रांस ने महीने भर पहले ही लड़ाकू मिराज-2000 यूक्रेन में तैनात किया था. अब इस फाइटर जेट ने रूस के बड़े हमले को फेल कर दिखाया है. 

गैस प्रोडक्शन टारगेट पर था
मिली जानकारी के अनुसार, रूसी सेना ने 7 मार्च को ही ब्लैक सी में मिसाइल कैरियर तैनात किए थे. यहां से रूस ने स्ट्रैटजिक हमला लॉन्च किया, जो यूक्रेन के अंदर बड़ी तबाही मचा सकता था. यूक्रेन का दावा है कि रूस उनके गैस प्रोडक्शन यूनिट्स को नष्ट करना चाहता था. यूक्रेन के एयर डिफेंस ने 34 मिसाइलों और 100 सैन्य ड्रोन को मार गिराया था.

मिराज 2000 में ये खूबियां 
फ्रांसीसी मिराज 2000 (Dassault Mirage 2000) चौथी पीढ़ी का मल्टीरोल लड़ाकू विमान है. इसे फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने डिजाइन किया है. बता दें कि F-16 और मिराज 2000, दोनों ही मल्टीरोल फाइटर जेट हैं. ये हवा से हवा में लड़ाई और जमीनी हमलों के लिए डिजाइन किया गया है.

स्पीड: मिराज 2000 की अधिकतम गति लगभग 2,336 किलोमीटर प्रति घंटा (मैक 2.2) है. यह कम ऊंचाई पर भी तेजी से उड़ान भर सकता है. 

क्षमता: मिराज 2000 विमान 30 मिमी की तोप और कई तरह की मिसाइलें जैसे- मैजिक, माइका ले जाने में सक्षम है. ये लेजर-गाइडेड बम और परमाणु हथियार भी ले जाने में सक्षम है. खास बात ये है कि मिराज 2000 अपने वजन (लगभग 7,500 किलोग्राम) के बराबर हथियार ढो सकता है.

रडार: मिराज 2000 में 5 RDY रडार लगा हुआ है, जो विषम परिस्थितियों में भी 100-120 किलोमीटर की दूरी पर लड़ाकू आकार के टारगेट का पता लगा सकने में सक्षम है.

ऊंचाई: मिराज 2000 फाइटर जेट 59,000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ सकता है.  इसकी लड़ाकू रेंज लगभग 1,550 किलोमीटर है.

काबिलियत सिद्ध की
मिराज 2000 ने कई सारे युद्ध लड़े हैं, ये अपनी काबिलियत सिद्ध कर चुका है.  मिराज 2000 ने कारगिल युद्ध (1999), बालाकोट एयर स्ट्राइक (2019), और खाड़ी युद्ध (1991) जैसे अभियानों में अपनी क्षमता साबित की है.

ये भी पढ़ें-अमेरिकी फाइटर जेट F-35 में खूबियां तो खूब, लेकिन इसकी 3 बड़ी कमियां भी जान लें!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़