काबुल: अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में अफगान फौज ने तालिबानी आतंकवादियों के छक्के छुड़ाने के लिए उनके खिलाफ अभियान चला रखा है.
भारी संख्या में मारे गए आतंकवादी
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने खबर दी है कि वहां के 15 अलग अलग क्षेत्रों में 18 ऑपरेशन चलाए गए. जिसमें 109 आतंकियों की मौत होने की खबर है. 45 आतंकवादी घायल हुए हैं, जबकि 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने ट्विट करके इस बात की खबर दी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारे गए आतंकवादी एक ही गुट के हैं या अलग अलग गुटों से संबंध रखते हैं.
Afghanistan: 100 terrorists killed, 45 injured in operations over last 24 hours
Read @ANI story | https://t.co/lYqVQ2fYQk pic.twitter.com/ZLLs0XWURS
— ANI Digital (@ani_digital) December 24, 2019
आतंकवादियों के खिलाफ अफगानिस्तान के गजनी, सोर घमई, आघा जिले के लोगार, लघमान, बलख जिलों में अभियान चलाए जा रहे हैं.
तालिबान ने की थी हमले की शुरुआत
अफगानिस्तान की फौज ने आतंकवादियों के खिलाफ इसलिए संघर्ष छेड़ रखा है, क्योंकि कल ही तालिबानी आतंकवादियों ने एक अमेरिकी काफिले पर हमला कर दिया था. जिसमें एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई थी. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए थे. तालिबान के प्रवक्ता ने अमेरिकी काफिले पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
मीडिया को भेजे संदेश में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने स्वीकार किया कि उसके हमलावरों ने रविवार को देर रात कुंदुज के चार दर्रा जिले में एक अमेरिकी वाहन को उड़ा दिया.
#UPDATE The Taliban claim responsibility for an attack on an American convoy that killed one US soldier and, according to the insurgents, wounded several more https://t.co/4zBmM7x84N pic.twitter.com/MY8h6rga3w
— AFP news agency (@AFP) December 23, 2019
इससे पहले, सितंबर में काबुल में तालिबान के हमले में एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई थी. इसके पहले तालिबान ने ही काबुल के उत्तर में बगराम हवाईअड्डे पर बम से हमला भी किया था. इस साल अफगानिस्तान में संघर्ष के दौरान कम से कम 20 अमेरिकी सैनिक मारे जा चुके हैं.
अफगानिस्तान में छिड़े ताजा संघर्ष के पीछे यही कारण है. अमेरिकी फौजियों पर हमले के कारण ही अफगान फौजों ने आतंवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.