तनाव के बीच बांग्लादेश से अच्छी खबर, विजय दिवस के लिए भारत आएंगे मुक्ति योद्धा
Bangladesh News: भारत साल 1971 की जंग को हर साल विजय दिवस के रूप में मनाता है. यह युद्ध पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश बनाए जाने के लिए लड़ा गया था. इस जीत की खुशी में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है.
नई दिल्ली: Bangladesh News: बांग्लादेश में साल 2024 की शुरूआत से ही शेख हसीना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन चल रहा था और साल का आखिरी आते-आते हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया. 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना को मजबूरन भारत में शरण लेनी पड़ी. इसके बाद ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार जारी है. कभी हिंदुओं को मराने की धमकी मिल रही है तो कभी उनके मंदिर तोड़े जा रहे हैं, हालांकि अब इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है.
भारत आएंगे मुक्ति योद्धा
बता दें कि विजय दिवस के मौके पर साल 1971 की जंग में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने वाले मुक्ति योद्धाओं को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भारत भेज रही है. कह सकते हैं कि पिछले हफ्ते भारतीय विदेश सचिव के बांग्लादेश दौरे पर जाने के बाद यह असर देखने को मिला है.
विजय दिवस का होगा आयोजन
भारत साल 1971 की जंग को हर साल विजय दिवस के रूप में मनाता है. यह युद्ध पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश बनाए जाने के लिए लड़ा गया था. इस जीत की खुशी में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. इस जीत के जश्न में हर साल बांग्लादेश की ओर से मुक्तियोद्धा शामिल होते हैं. बांग्लादेश और भारत के बीच मौजूदा संबंध को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस साल जीत का जश्न फीका होने वाला है, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
कोलकाता में होगा आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेशी सरकार की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजा जा रहा है. 16 दिसंबर 2024 को कोलकाता स्थित भारतीय सेना के इस्टर्न कमांड हेडक्वाटर फोर्ट विलियम में विजय स्मारक पर 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. फोर्ट विलियम में करीबन 2 घंटे तक यह कार्यक्रम चलेगा, जिसमें सभी मौजूद होंगे.
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 ने तोड़ा मेगा रिकॉर्ड, 8 दिनों में की इतनी कमाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप