कोरोना वैक्सीन पर नेपाल ने भारत से मांगी मदद

नेपाल के नए विदेश मंत्री ने कोविड वैक्सीन के लिए भारत का समर्थन मांगा है. आपको बता दें, नेपाल ने चीन निर्मित वैक्सीन से बुजुर्गो के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 9, 2021, 10:37 PM IST
  • नेपाल के विदेश मंत्री ने भारत से किया अनुरोध
  • भारत से कोविड वैक्सीन के लिए मांगा समर्थन
कोरोना वैक्सीन पर नेपाल ने भारत से मांगी मदद

नई दिल्ली:  नेपाल के नए उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रघुबीर महासेठ ने बुधवार को कोविड वैक्सीन के लिए भारत का समर्थन मांगा.

नेपाल ने भारत से मांगा समर्थन

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि विदेश मंत्री ने भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से यह अनुरोध किया है, जिन्होंने उनसे शिष्टाचार भेंट की और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बधाई संदेश सौंपा.

मंत्रालय ने कहा कि महासेठ और भारतीय राजदूत ने टीकों की आपूर्ति सहित आपसी हितों के विभिन्न मामलों पर चर्चा की. महासेठ को शुक्रवार को प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने मंत्रालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी.

अधिकारियों ने कहा कि अन्य नियमित मुद्दों के अलावा, बैठक भारत से कोविड के खिलाफ टीके आयात करने पर केंद्रित रही.

भारत से कोविशील्ड की 20 लाख खुराकें

नेपाल को पहले भारत से कोविशील्ड की 20 लाख खुराकें मिल चुकी हैं, जिनमें से 10 लाख अनुदान के तहत दी गई थी और बाकी को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रियायती दर पर खरीदा गया था. नेपाल को अब और दस लाख खुराक प्राप्त करने का इंतजार है, जिसके लिए वह पहले ही सीरम संस्थान को भुगतान कर चुका है.

नेपाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भारत द्वारा वैक्सीन निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद, नेपाल को शेष खुराक नहीं मिल सकी हैं.

वैक्सीन के लिए किया ये अनुरोध

अधिकारी ने कहा, टीके प्राप्त करने के लिए, हमने भारत सरकार को एक राजनयिक नोट भी लिखा है और वैक्सीन को जल्द से जल्द फिर से भेजना शुरू करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को एक अलग पत्र लिखा गया है. इसकी अति आवश्यकता इसलिए भी है, क्योंकि पांच लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोविशील्ड की पहली खुराक तो दी जा चुकी है, मगर अब वे दूसरी खुराक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन कोई टीका नहीं है.

अधिकारी ने कहा कि हम भारत सरकार पर मानवीय आधार पर दस लाख वैक्सीन को फिर से शुरू करने का दबाव डाल रहे हैं.

इससे पहले, नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भी अपने भारतीय समकक्ष राम नाथ कोविंद को एक पत्र लिखा था, जिसमें नेपाल ने दस लाख वैक्सीन की मांग की थी, ताकि जो लोग अपनी दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें कवर किया जा सके. इसके अतिरिक्त, उन्होंने भारतीय वैक्सीन प्रोड्यूसर से टीकों की खरीद की सुविधा के लिए भारत सरकार से समर्थन भी मांगा.

बुजुर्गो के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

नेपाल ने 8 जून को कोरोना वायरस वैक्सीन टीकाकरण का एक नया चरण शुरू किया. देश में लगभग 5 लाख लोगों को चीन निर्मित टीका लगाने की योजना है, मुख्य रूप से बुजुर्गो को टीका लगाया जाएगा.

नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय की व्यवस्था के अनुसार, इस बार मुख्य रूप से काठमांडू में 60 से 64 साल तक के बुजुर्गों और काठमांडू के अलावा 62 से 64 वर्ष के बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा, और इसमें चिकित्सा कर्मचारी और मेडिकल छात्र भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- चीनी मुहब्बत में फंसा पाकिस्तान, हो गया बड़ा नुकसान!

नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि चीनी वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है. नेपाल ने विभिन्न क्षेत्रों की मांग के अनुसार टीकों का आवंटन किया है.

इसे भी पढ़ें- इजरायल में नेतन्याहू को हटाने वाली नई सरकार पर 14 जून को 'फैसला'!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़