देश है या एलियन का घर? महीनों नहीं होती रात; भूलकर भी निकल गया सूरज, तो डूबने का नहीं लेता नाम

Country where is no night: दुनिया में हर जगह पर दिन और रात होते हैं. इंसान दिन में अपना काम करता है और रात में आराम करता है. दुनिया में कई देशों में दिन और रात होने का समय काफी अलग है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे देश के बारे में सुना है जहां रात ही नहीं होती है और अगर रात हो गई तो दिन ही न होता हो?

Written by - Ayush Mishra | Last Updated : Oct 9, 2025, 12:37 PM IST
  • सिर्फ 40 मिनट के लिए होती है रात
  • 3 महीनों तक नहीं निकलता है दिन
देश है या एलियन का घर? महीनों नहीं होती रात; भूलकर भी निकल गया सूरज, तो डूबने का नहीं लेता नाम

Country Where is No Night: दुनिया में एक ऐसा देश मौजूद हैं जहां रात नहीं होती है और जब रात होती है तो दिन ही नहीं निकलता है. अपनी इन खूबियों के कारण यह देश लोगों को अपनी तरफ खींचता हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही देश के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि इस देश में ऐसा होने के पीछे क्या कारण है.

किस देश में नहीं होती है रात?
यूरोप में एक ऐसा देश मौजूद है जहां लगभग 76 दिनों तक रात सिर्फ 40 मिनट के आस-पास की होती है. यह अजीब घटना नॉर्वे में होती है. नॉर्वे में रात के लगभग 12 बजकर 40 या 50 मिनट के आस-पास सूरज डूब जाता है. लेकिन लगभग 1 बजकर 30 मिनट के करीब सूरज फिर से निकल आता है. इस देश में हर समय रोशनी ही रहती है. यहां के इस नजारे को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं. यह घटना मई से जुलाई के बीच होती है. 

Add Zee News as a Preferred Source

रात होने के बाद नहीं निकलता है दिन
नॉर्वे में कई महीनों तक रात नहीं होती है. लेकिन इस देश में नवंबर से लेकर जनवरी तक यह स्थिति पूरी तरह से बदल जाती है. इन महीनों के बीच में इस देश में पूरी तरह से अंधेरा रहता है. इन 3 महीनों में नॉर्वे में सूरज ही नहीं निकलता है. इस घटना को पोलर नाइट कहते हैं. ऐसी स्थिति होने के बाद इस देश के लोग रात के समय में ही अपने सभी कामों को करते हैं. यहां रात में ही बच्चे स्कूल जाते हैं और ऑफिस भी खुलते हैं. 

क्यों होता है ऐसा?
नॉर्वे में इस घटना के पीछे का प्राकृतिक कारण है. यह देश उत्तरी ध्रुव के काफी नजदीक स्थित है. जब धरती अपनी धुरी पर 66 डिग्री के झुकाव के साथ घूमती है तब ऐसी घटना होती है. इस वजह से यहां पर कभी भी पूरी तरह से अंधेरा नहीं होता है और जब होता है जो दिन नहीं निकलता है.  इस घटना को मिडनाइट सन भी कहा जाता है. यह घटना नॉर्वे में मई से जुलाई तक और नवंबर से जनवरी तक होती है. यह घटना उत्तरी नॉर्वे के हेलजेलैंड, बोडो एंड साल्टेन, लोफोटेन और वेस्टेरालेन, ट्रॉम्स, फिनमार्क और स्वालबार्ड इलाकों में होती है. 

यह भी पढ़ें: भूल जाइए ड्रोन और डिलीवरी बॉय! हाई-ऑक्टेन फ्यूल से उड़ने वाला यह 'दैत्य' सिर्फ माल नहीं; भविष्य लाएगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

About the Author

Ayush Mishra

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से ताल्लुक रखने वाले आयुष मिश्रा ने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी मीडिया के साथ की है. वो फिलहाल ज़ी भारत के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़