Nuclear Defense Strategies:आज के समय में परमाणु बम दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है. अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ और इनका इस्तेमाल हुआ, तो यह पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है. इस खतरे को देखते हुए कई लोग यह सवाल करते हैं कि क्या परमाणु बम को डिफ्यूज किया जा सकता है? अगर नहीं, तो इससे बचने के क्या उपाय है? आइए जानते है...
क्या परमाणु बम को रोका जा सकता है?
साधारण बमों की तरह परमाणु बम को निष्क्रिय नहीं किया जा सकता. इसकी वजह यह है कि परमाणु बम परमाणु विखंडन प्रक्रिया (Nuclear Fission Reaction) पर काम करता है. इसमे यूरेनियम या प्लूटोनियम जैसे रेडियोधर्मी तत्वों का इस्तेमाल होता है, जो एक बार प्रतिक्रिया में आने के बाद बेहद तेजी से ऊर्जा उत्पन्न करते हैं.
इन 9 देशों के पास है परमाणु हथियार
आज के समय में परमाणु हथियार इतने शक्तिशाली हो चुके हैं कि कुछ ही घंटों में बड़े शहर पूरी तरह तबाह हो सकते हैं. फिलहाल दुनिया में 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं, जिनमें अमेरिका, रूस, भारत, चीन, पाकिस्तान, इंग्लैंड, फ्रांस, उत्तर कोरिया और इजराइल शामिल हैं. अगर किसी कारण से युद्ध की स्थिति बनती है, तो इन हथियारों से भारी तबाही मच सकती है.
परमाणु हमले से बचाव के तरीके
अगर परमाणु हमला होने की आशंका हो, तो पहले से सतर्क रहना जरूरी है. एक अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, पहले से चेतावनी मिल जाए, तो ऐसी जगह शरण लेनी चाहिए, जहां सुरक्षा मिल सके. इसके लिए जमीन के अंदर 4-5 मीटर मोटी कंक्रीट की दीवारों वाला बंकर सबसे सुरक्षित होता है. इसके ऊपर लेड लाइनिंग लगाने से ब्लास्ट और रेडिएशन का असर कम किया जा सकता है. हालांकि, यह सिर्फ एक अस्थाई उपाय है. अगर उस क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकलना संभव हो, तो तुरंत वहां से चले जाना ही सबसे बेहतर तरीका है. परमाणु हमले जैसी स्थिति में सतर्कता और पहले से तैयारी ही जान बचाने का सबसे कारगर उपाय है.