‘आतंकी की नर्सरी’ को फिर बसाने में जुटे शहबाज-मुनीर, पहले आतंकियों के जनाजे में हुए शरीक; अब लगा रहे आर्थिक मरहम!

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. भारत ने जिस आतंकी अड्डे को ध्वस्त किया था, शहबाज सरकार उस मुरिदके को फिर से जिंदा करने की तैयारी में है. इतना ही नहीं, आतंकियों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 15, 2025, 05:38 PM IST
  • लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर है मुरिदके मरकज
  • निजी खर्चे से दोबारा बसाने की तैयारी में शहबाज
‘आतंकी की नर्सरी’ को फिर बसाने में जुटे शहबाज-मुनीर, पहले आतंकियों के जनाजे में हुए शरीक; अब लगा रहे आर्थिक मरहम!

पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है, इसे अब शक के दायरे से नहीं देखा जाना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का असली चेहरा खुलकर सामने आया है. भारत की स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिनके जनाजे में पाकिस्तान आर्मी शामिल हुई. यह तस्वीर दुनिया ने देखी. अब खबर है कि पाकिस्तानी पीएम और आर्मी चीफ आतंकियों को आर्थिक मदद देंगे. इतना ही नहीं, भारत ने जिस आतंकी ठिकाने मुरिदके को तबाह कर दिया था. शहबाज-मुनीर अब उसे दोबारा खड़ा करने की जुगत में हैं.

क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके में स्थित लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर ‘मरकज-ए-तैयबा’ पर भारत ने 7 मई को स्ट्राइक किया था. यह हमला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किया गया. जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. भारतीय सेना ने मुरिदके सहित पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में कुल 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया था.

मुआवजा व पुनर्निर्माण की प्लानिंग
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने मुरिदके में हुए नुकसान की भरपाई के लिए पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री राणा तनवीर हुसैन और पंजाब के आवास मंत्री बिलाल यासीन ने मुरिदके पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और घोषणा की कि एक क्षतिग्रस्त मस्जिद का निर्माण प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर अपने निजी खर्चे से करेंगे.

इसके अलावा, मारे गए सैनिकों को रैंक के हिसाब से 1 करोड़ से 1.8 करोड़ पाकिस्तानी रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायल लोगों को 10 लाख से 20 लाख पाक रुपये तक की राहत राशि मिलेगी.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि किन सैनिकों को मुआवजा दिया जाएगा. दरअसल लश्कर-ए-तैयबा की भी एक आर्मी विंग है. बता दें, स्काई न्यूज फोरेंसिक और डेटा टीम ने टिकटॉक, यूट्यूब और गूगल पर मरकज तैयबा के कई वीडियो जियोलोकेटेड किए, जिसमें लश्कर और ‘313’ को सपोर्ट किया गया था. जिसका मतलब पाकिस्तान में अल-कायदा की सैन्य शाखा 313 ब्रिगेड से था. ये वीडियो मरकज तैयबा परिसर पर भारतीय हमलों से पहले शूट किए गए थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मुआवजा मारे गए आतंकियों के लिए भी हो सकती है.

आतंकियों के जनाजे में शामिल हुई पाक आर्मी
भारतीय एजेंसियों ने उन पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों और पंजाब पुलिसकर्मियों के नाम और तस्वीरें जारी की हैं, जो मुरिदके में मारे गए तीन आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए थे. इन अंतिम संस्कारों में मसूद अजहर के भाई और अमेरिकी आतंकवादी सूची में शामिल हाफिज अब्दुर रऊफ ने नमाज पढ़ाई. इसके अलावा प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के सदस्य और कई पाक अधिकारी भी मौजूद थे.

मुरिदके क्यों है खास?
मुरिदके का मरकज-ए-तैयबा परिसर 82 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें हथियार ट्रेनिंग सेंटर, स्कूल, मस्जिद, हॉस्पिटल और आतंकी ठिकाने शामिल हैं. इसे लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का गढ़ माना जाता है. इस कैंपस की स्थापना 2000 में की गई थी और यहां ओसामा बिन लादेन से करीब 1 करोड़ तक की फंडिंग मिली थी.

वहीं, मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब को भी यहीं ‘दौरा-ए-रिब्बत’ यानी ट्रेनिंग दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 26/11 का मास्टरमाइंड डेविड हेडली, तहव्वुर राणा समेत कई आतंकवादी इस आतंकी ठिकाने का दौरा कर चुके हैं.

क्या कहती हैं भारतीय एजेंसियां?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खुफिया अधिकारियों का कहना है कि मुरिदके का मरकज-ए-तैयबा एक ‘आतंक की छत’ की तरह है, जहां आतंकियों और उनके परिवारों के लिए सभी सुविधाएं हैं. अधिकारी ने इसे आतंक का जड़ बताया और कहा कि ये सिर्फ कश्मीर ही नहीं, दुनिया के कई हिस्सों में आतंकवाद फैलाने का मुख्य अड्डा है.

वहीं भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि उसकी स्ट्राइक आतंक के खिलाफ थी. लेकिन जब पाकिस्तान आर्मी आतंकियों के समर्थन में आई, तब हमें दोबारा पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला करना पड़ा. जिसके लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें- Amir Nazir Wani: सरेंडर कर दो...आतंकवादी बेटे को VC पर समझाती रही मां, सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़