Donald Trump Travel Ban: पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भूटान उन 41 देशों में शामिल हैं, जिन पर संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर प्रतिबंध लगने की संभावना है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अवैध रूप से घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों से अधिक व्यापक होंगे. बता दें तब उन्होंने सात बहुसंख्यक मुस्लिम देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
यहां पाकिस्तान के लिए और बड़ी मुश्किलें खड़ी होने वाली है. दरअसल, सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सिफारिशों की मसौदा सूची में पाकिस्तान को उन 26 देशों के समूह में शामिल किया गया है, जिन्हें अमेरिकी वीजा जारी करने पर आंशिक निलंबन का सामना करना पड़ सकता है. इसका अर्थ है कि पाकिस्तान के लोग अमेरिकी का वीजा नहीं पा सकेंगे. हालांकि, ऐसा तब होगा जब शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार '60 दिनों के भीतर कमियों को दूर करने' के प्रयास करने में विफल रहती है.
इस समूह के अन्य देशों में तुर्कमेनिस्तान, बेलारूस, भूटान और वानुअतु शामिल हैं. बता दें कि वानुअतु जो देश है, जहां की भगोड़े और पूर्व IPL अध्यक्ष ललित मोदी ने नागरिकता ले ली थी, लेकिन बाद में वहां के पीएम जोथम नापाट ने नागरिकता को रद्द करने के लिए आदेश दिए. बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री ने कहा था कि मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट जमा कर दिया है और भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश के तहत वानुअतु की नागरिकता ली.
पाकिस्तान ने क्या कहा?
खैर खबर पर आते हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने यात्रा प्रतिबंध की रिपोर्टों को 'अटकलबाजी' बताकर खारिज कर दिया. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को इस तरह के प्रतिबंधों का कोई आधिकारिक संकेत नहीं मिला है. खान ने कहा, 'अभी तक, यह सब अटकलबाजी है और इसलिए इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.'
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच ताजा विवाद कुछ दिनों पहले ही तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तानी राजदूत केके अहसान वागन को अमेरिका में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था और बाद में उन्हें लॉस एंजिल्स से बाहर निकाला गया था. हालांकि अमेरिका ने कोई विशेष कारण नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्टों में कहा गया है कि वागन को बाहर इसलिए किया गया क्योंकि अमेरिकी आव्रजन प्रणाली को कुछ गलत वीजा से जुड़ी चीजों का पता चला था.
रेड लिस्ट में ये नाम, क्या भारत भी शामिल?
मसौदे के अनुसार, 10 देशों को 'रेड लिस्ट' में रखा गया है, जिनके नागरिकों को पूर्ण वीजा निलंबन का सामना करना पड़ेगा. उन देशों में अफगानिस्तान, क्यूबा, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन जैसे देश हैं.
दूसरे ग्रुप के पांच देशों - इरिट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान पर प्रस्तावित प्रतिबंध कुछ शर्तों के साथ पर्यटक और छात्र वीजा के साथ-साथ अन्य अप्रवासी वीजा को भी प्रभावित करेंगे.
यहां स्पष्ट कर दें कि भारत का नाम अमेरिकी की किसी भी इस तरह की प्रतिबंधित लिस्ट में नहीं है और ना ही भारतीयों के अमेरिका जाने पर रोक लगाई गई है.
बता दें कि 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के पहले ही दिन ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सुरक्षा खतरों का पता लगाने के लिए अमेरिका में प्रवेश चाहने वाले किसी भी विदेशी की व्यापक जांच की आवश्यकता पर जोर दिया गया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.