पाकिस्तानी फौज में बैठा भारत का खौफ, कह रहे- बॉर्डर पर भेजा तो इस्तीफा तैयार!

Pakistan Army Soldiers: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में मुनीर की सेना डरी हुई है. पाक फौज के सैनिक बॉर्डर पर तैनाती से डर रहे हैं, कुछ ने तो इस्तीफा भी दिया है. ऐसे में पाकिस्तान नई भर्ती कर रहा है, ये उन इलाकों में हो रही हैं, जहां के लोग पहले से ही फौज से तंग आ चुके हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 6, 2025, 01:40 PM IST
  • पाक फौज में इस्तीफों की झड़ी
  • अब नई भर्ती कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तानी फौज में बैठा भारत का खौफ, कह रहे- बॉर्डर पर भेजा तो इस्तीफा तैयार!

Pakistan Army Soldiers: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पाकिस्तान ने संसद में भारत के पानी रोकने को ‘एक्ट ऑफ वार’ मानने की बात कही. इस बीच पाक भारत से खौफ खाकर अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में लगा हुआ है. हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट में दावा किया था कि पाकिस्तान के पास इतना ही गोला-बारूद है, जितने में वह 4 दिन युद्ध में टिक पाए. इससे पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई और अपने मित्र देशों से हथियार आयात करने की जुगत बैठा रहा है. अब पाक के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तानी आर्मी के सैनिकों का कहना है कि वे भारत के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ेंगे.

बॉर्डर के इलाकों में पोस्टिंग नहीं चाहते पाक सैनिक
दरअसल, पाकिस्तानी सेना में वहां के पंजाब प्रांत के सैनिक खूब हैं. पहले भी जितने युद्ध हुए, उनमें इनका भरपूर इस्तेमाल किया गया. लेकिन अब ये कह रहे हैं कि हम बॉर्डर के इलाकों में पोस्टिंग नहीं चाहते, क्योंकि भारत से जंग के हालात बने हुए हैं. हालांकि, जब फौज के आला अधिकारियों ने इनकी बात नहीं मानी, तो कुछ ने तो इस्तीफा भी दे दिया. 

पाक सेना में इतने इस्तीफों की खबर
कुछ दिन पहले ही ये बात सामने आई थी कि पाकिस्तान की फौज में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि पाकिस्तानी आर्मी के 4500 सैनिकों और 250 अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यही कारण है कि पाकिस्तान अब प्राइवेट मिलिट्री कंपनियों से फौज बुलवा रहा है.

इन इलाकों से भर्ती किए जा रहे सैनिक
पाकिस्तान के पेशावर स्थित सैन्य मुख्यालय ने तो नई भर्ती के निर्देश भी दे दिए हैं. नई भर्ती के लिए भी उन इलाकों पर फोकस किया जा रहा है, जहां पर बरसों से पाक प्रशासन और आर्मी ने अति मचाई हुई है. ये इलाके बलूचिस्तान, नॉर्थ वजीरिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा हैं. 

पाक के रिटायर्ड अधिकारियों को दिया जिम्मा
पाकिस्तानी सेना आठ रिटायर्ड अधिकारियों को नई भर्ती का जिम्मा सौंपा है. इनमें पूर्व आर्मी चीफ जनरल अब्दुल वाहिद काकर, रिटायर्ड जनरल खालिद रब्बानी, लेफ्टिनेंट जनरल आलम जन महसूद, लेफ्टिनेंट जनरल अली जान ओरकजई, ब्रिगेडियर अफजल खान और मेजर जनरल राहत अमानुल्लाह अफरीदी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- PAK ने बुलाए 'भाड़े के सैनिक'! 3 पॉइंट्स में समझें, आखिर क्यों आई इसकी नौबत?  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़