Pakistan: पानी ने लगा दी आग...पाकिस्तानी आर्मी और आतंकवादी हाफिज सईद में नहीं बचा कोई अंतर...वीडियो में भारत को धमकी

Pakistan on IWT Treaty suspension: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की भारत के प्रति धमकी भरी टिप्पणी लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की भड़काऊ भाषा से मिलती है. इससे पाकिस्तानी सेना और देश के आतंकवादी नेटवर्क के बीच दोस्ती उजागर होती है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 23, 2025, 11:05 AM IST
Pakistan: पानी ने लगा दी आग...पाकिस्तानी आर्मी और आतंकवादी हाफिज सईद में नहीं बचा कोई अंतर...वीडियो में भारत को धमकी

India-Pakistan news: पाकिस्तानी सेना की बयानबाजी और देश के आतंकी नेटवर्क के बीच कितना अच्छा तालमेल है, इसकी एक और बानगी दुनिया के सामने है. दरअसल, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत को आतंकवादी हाफिज सईद की भाषा से मिलती-जुलती भाषा में गीदड़भभकी दी है.

पाकिस्तानी विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते हैं, 'अगर आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपका गला घोंट देंगे.' वे जाहिर तौर पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद जल-बंटवारे की संधि को निलंबित करने के भारत के हालिया कदम का जिक्र कर रहे थे. जब से भारत ने सिंधु नदी समझौता स्थगित किया है, तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

चौधरी की यह टिप्पणी लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की टिप्पणी से मिलती-जुलती है, जिसने कहा था, 'यदि आप पानी रोकते हैं, तो ऊपर वाले की इच्छा से, हम आपकी सांस रोक देंगे, और फिर इन नदियों में खून बहेगा.' इंटरनेट पर लोगों द्वारा साझा किए गए वीडियो पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि यह पाकिस्तानी आर्मी का आतंकवादियों से मेल की पोल खोलता है.

 

अफगान राजनीतिज्ञ और पूर्व सांसद मरियम सोलीमंखिल ने मामले पर टिप्पणी की, 'ऐसा लगता है कि उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद की हर शब्द की नकल की है, मुझे लगता है कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान मान्यता प्राप्त आतंकवादियों के साथ एक ही स्क्रिप्ट साझा करता है.'

Zee Bharat स्वतंत्र रूप से हाफिज सईद के वीडियो के समय की पुष्टि नहीं कर सकता. यह वीडियो पहले के सार्वजनिक संबोधन में दिया गया प्रतीत होता है.

भारत का क्या कहता है?
इस बीच नई दिल्ली ने बार-बार कहा है कि 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते.'

भारत ने हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि पर करार तोड़ लिया. निलंबन इस्लामाबाद के खिलाफ उठाए गए जवाबी कदमों का हिस्सा था. जिसमें उस पर सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है. भारत ने आंतकी हमले का जवाब देते हुए 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' भी चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़