राजनाथ सिंह ने ऐसा क्या कहा, जो पाकिस्तान को लग गई मिर्ची? जानें- क्यों IAEA से डरा आतंकिस्तान

Rajnath Singh, Pakistan news: पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने इस्लामाबाद के परमाणु शस्त्रागार की निगरानी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को करने का सुझाव दिया था.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 15, 2025, 07:22 PM IST
राजनाथ सिंह ने ऐसा क्या कहा, जो पाकिस्तान को लग गई मिर्ची? जानें- क्यों IAEA से डरा आतंकिस्तान

Pakistan react on IAEA: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर तमाम खबरें इन दिनों सुनने को मिल रही है. इसमें एक यह भी कुछ रेडिएशन लीक हो रहा है. हालांकि, इन दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान पर परमाणु हथियारों को लेकर हमला बोला है और कहा है कि पड़ोसी देश में एटम बम सुरक्षित नहीं हैं. जहां गुरुवार को भारत द्वारा दिए गए एक बयान से पाकिस्तान को आग लग गई.

पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने इस्लामाबाद के परमाणु शस्त्रागार की निगरानी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को करने का सुझाव दिया था. पाकिस्तान ने इस बयान पर कहा कि यह वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था के अधिकार और जिम्मेदारियों के बारे में अज्ञानता दिखाता है.

पाक के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह राजनाथ सिंह की टिप्पणियों की निंदा करता है. मंत्रालय के बयान में कहा गया है, 'हमारे द्वारा कोई 'परमाणु ब्लैकमेल' नहीं किया गया.'

राजनाथ सिंह ने क्या कहा था?
रक्षा मंत्री ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जम्मू आए थे, जहां उन्होंने समग्र सुरक्षा स्थिति और फ्रंटलाइन के सैनिकों की युद्ध तत्परता की समीक्षा की.

इस दौरान राजनाथ सिंह ने श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में भारतीय सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'पूरी दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान ने कितनी गैरजिम्मेदारी से भारत को धमकाया है. आज मैं श्रीनगर की धरती से यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैरजिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लिया जाना चाहिए.'

वरिष्ठ भाजपा नेता ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों के नेतृत्व की सराहना की और आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपना 'गुस्सा' दिखाने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों की प्रशंसा की.

पाकिस्तान पर IAEA
वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई विकिरण रिसाव या उत्सर्जन नहीं हुआ है.

एजेंसी ने अब तक राजनाथ सिंह के पाकिस्तान की परमाणु सुविधाओं को वैश्विक निकाय की निगरानी में लाने के सुझाव पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

IAEA क्या है और इसका काम क्या?
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी परमाणु क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के लिए दुनिया का प्राथमिक अंतर-सरकारी मंच है. यह परमाणु विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सुरक्षित, संरक्षित और शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देता है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों में योगदान देता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़