भारतीय सेना ने हाल ही में एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने दुश्मनों की नींद उड़ा दी है. अब भारत के पास कुछ ऐसी अहम जानकारी है, जो चीन और तुर्की को भी चौंका देगी. दरअसल, बौखलाए पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई बड़ी गलतियां कर बैठा है. आतंकियों को अपनी शह में पाल रहे पाकिस्तान ने उन्हें बचाने के लिए भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की, और अपनी ऐसी डिफेंस की जानकारी भारत के हवाले कर दी है. जिसके बाद उसे अपनी सैन्य क्षमता को नए सिरे से तैयार करने पर मजबूर होना पड़ेगा.
भारत के हाथ लगा दुश्मन का 'खजाना'
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने एक बड़ी गलती कर दी. इस गलती की वजह से भारत के हाथ कुछ ऐसी खुफिया जानकारी लगी है, जिससे चीन, पाकिस्तान और तुर्की को बड़ा झटका लगा है. यह जानकारी उनके हथियारों की क्षमताओं से जुड़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और तुर्की के सैन्य उपकरणों से जुड़ा महत्वपूर्ण डेटा हासिल किया है. इसमें मिसाइलें, ड्रोन और रडार सिस्टम शामिल हैं, जिन्हें या तो जब्त किया गया या हमले के दौरान इंटरसेप्ट किया गया था.
चीन और तुर्की के हथियार अब भारत की मुट्ठी में
इस डेटा में चीन की पीएल-15 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, तुर्की के वाईआईएचए ड्रोन, और जेएफ-17 और जे-10 लड़ाकू विमानों के महत्वपूर्ण हिस्से शामिल हैं. ये लड़ाकू विमान चीन और पाकिस्तान के बेड़े की सबसे बड़ी ताकत माने जाते हैं. यह पहली बार है जब भारत को इन एडवांस हथियारों का युद्धक्षेत्र डेटा मिला है. इससे भारत को उनके काम करने के तरीके और कमजोरियों को समझने में मदद मिलेगी.
भारतीय वायुसेना की नई रणनीति और तैयारी
भारतीय वायुसेना अब चीन और तुर्की की हथियार क्षमताओं को समझने पर ध्यान दे रही है. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान जल्दी ही घुटने टेक गया था. इससे यह साबित होता है कि ताकत सिर्फ मारक क्षमता नहीं, बल्कि स्मार्ट योजना और मजबूत खुफिया जानकारी भी है.
वहीं, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना को दुश्मनों पर बढ़त दिलाने के लिए एक बहुस्तरीय रणनीति तैयार की है. इसके तहत ब्राजील से 6 एम्ब्रेयर विमान खरीदे जा रहे हैं. इन विमानों में भारत में विकसित नेत्रा एमके1ए रडार सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे भारत की हवाई निगरानी और शुरुआती चेतावनी क्षमताएं बढ़ेंगी.
बिलबिलाए पाकिस्तान ने कैसे की गलती?
भारत-पाकिस्तान के बीच यह तनाव जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 फरवरी को हुए एक घातक आतंकवादी हमले के बाद मई की शुरुआत में भड़क उठा था. इस आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसके तहत पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था.
जिसके बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर नाकाम हमले की कोशिश की. इसी दौरान, उसने चीनी और तुर्की हथियारों का इस्तेमाल किया. जिससे भारत को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. बल्कि पाकिस्तान ने अपनी डिफेंस की पूरी पोल खोल दी. उसके कई लड़ाकू विमान, मिसाइल और ड्रोन से जुड़ी जानकारी अब भारत के पास है. जिसकी जानकारी चीन और तुर्की को लगते ही, पाकिस्तान की तगड़ी क्लास ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें- दुनिया की वो जनजाति, जहां महिलाओं के इस अंग को देखकर दिया जाता है दहेज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.