पाक ने चीन को दी 5000 एकड़ जमीन, कहीं भारत पर घात लगाए तो नहीं बैठा ड्रैगन?

Pakistan and China Conspiracy Against India: पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में 5000 एकड़ जमीन चीन को दे दी है. ये दावा पाक एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने किया है. माना जा रहा है कि चीन ये जमीन ‘स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स’ की योजना के तहत ले रहा है, ताकि भारत को घेरा जा सके. 

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Mar 7, 2025, 09:53 AM IST
  • बलूचिस्तान में दी 5000 एकड़ जमीन
  • चीन यहां बना सकता है बंदरगाह
पाक ने चीन को दी 5000 एकड़ जमीन, कहीं भारत पर घात लगाए तो नहीं बैठा ड्रैगन?

Pakistan and China Conspiracy Against India: 'दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है' वैश्विक राजनीति में ये कहावत बहुत मायने रखती है. दो देश किसी एक के खिलाफ होते हैं, तो वे आपस में हाथ मिलाते देर नहीं करते. भारत के पड़ोसी चीन और पाकिस्तान का वाकया भी कुछ यूं ही है. दोनों भारत से खार खाए बैठे हैं, इसलिए गाहे-बगाहे साजिशों को अंजाम देते रहते हैं. चीन और पाकिस्तान ने अब भारत खिलाफ एक और रणनीति पर काम चालू कर दिया है. इसके लिए पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में 5000 एकड़ जमीन चीन को दी है. 

पाक के पूर्व अधिकारी का दावा
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल रजा दावा किया है कि पाक ने चीन को 5000 एकड़ जमीन दी है. ये दावा रजा ने सूत्रों के हवाले से किया है. चीन को दक्षिणी बलूचिस्तान में बंदरगाह और हवाई अड्डा बनाने के लिए जमीन दी गई है. हालांकि, अभी तक ये कहीं और से पुष्टि नहीं हो पाई है कि चीन को यहां पर बंदरगाह और हवाई अड्डा बनाने की इजाजत मिल गई है.

7 साल पहले हुई डील
पूर्व सैन्य अधिकारी रजा ने दावा किया है कि करीब 7 साल पहले चीनी राज्य टेलीविजन ने बलूचिस्तान के जिवानी क्षेत्र में इसी तरह के डेवलपमेंट के लिए पाकिस्तान के साथ समझौता करने की सूचना पेश की थी. इस पर हस्ताक्षर करने की जानकारी भी सामने आई थी.

भारत के खिलाफ बड़ी साजिश
इसे भारत के खिलाफ साजिश इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि चीन लंबे समय से हिंद महासागर में अपना वर्चस्व जमाने की फिराक में है. भारत को कमजोर करने के लिए चीन इसके अगल-बगल बंदरगाहों का जाल बन रहा है. इस योजना को ‘स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स’ का नाम दिया गया है. चीन भारत के आसपास ऐसे कमर्शियल बंदरगाहों का निर्माण कर रहा है, जो आगे चलकर सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा सकें. हालांकि, भारत भी चीन की इस रणनीति को काउंटर करने के लिए कड़े कदम उठा सकता है.

ये भी पढ़ें-Today History: भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए क्यों मायने रखता है 7 मार्च, जानें आज क्या-क्या हुआ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़