Private Military Companies in Pakistan: भारत की सैन्य ताकत से घबराकर पाकिस्तान बौखलाहट में कई खोखले फैसले कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर तो ये भी दवा किया जा रहा है कि भारत से लड़ने के लिए पाकिस्तान भाड़े के सैनिक ला रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान प्राइवेट मिलिट्री कंपनियों (PMCs) से सैनिक हायर कर रहा है, ताकि भारत से लड़ा जा सके. रूस-यूक्रेन जंग में भी अमेरिका और ब्रिटेन की PMC से संबंधित सैनिकों को हायर किया गया था
क्या होती हैं Private Military Companies?
Private Military Companies पैसे लेकर युद्ध लड़ती हैं और सुरक्षा देती हैं. कई बार किन्हीं देशों की सेना ताकतवर नहीं होती है, तो वे इन्हें हायर करते हैं. रिपोर्ट में दावा है कि पाक ने अमेरिका की 'Forward Observations Group' और ब्रिटेन की 'Delta PMC' नामक कंपनियों के सैनिक हायर किए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें PMC के सैनिक पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर शहर में नजर आ रहे हैं.
पाक जनरलों की सुरक्षा करेंगे PMC के सैनिक
रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि PMC के सैनिकों को पाकिस्तानी आर्मी के आला अधिकारियों और जनरलों की सुरक्षा के लिए हायर किया गया है. इसके लिए पाकिस्तान को अपने सैनिकों की ताकत पर भरोसा नहीं है. मुमकिन है कि पाक इन सैनिकों का जंग में भी इस्तेमाल करे. हालांकि, सोशल मीडिया पर किए गए इन दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
पाकिस्तान को क्यों पड़ी भाड़े के सैनिकों की जरूरत?
इंडियन आर्मी की ताकत: ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स-2025 के मुताबिक, भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर आर्मी है. जबकि इस लिस्ट में पाकिस्तान 12वें नंबर पर हैं. हथियारों, टैंक, फाइटर जेट आदि में भारत पाकिस्तान से आगे है. हाल ही में रिपोर्ट आई, जिसमें दावा किया गया कि पाक के पास 4 दिन युद्ध लड़ने का ही सामान है. लिहाजा, पाक को बाहर से सैनिक मंगवाने पड़े.
पाक आर्मी में संतोष: हाल में कुछ रिपोर्ट्स आईं, इनमें बताया गया कि पाकिस्तान की सेना में आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर असंतोष है. पाक आर्मी में मुनीर के कारण दो धड़े हैं. पाक आर्मी के 4500 सैनिकों और 250 अधिकारियों ने भी कुछ समय पहले इस्तीफा दिया. ऐसे टाइम पर पाक को प्राइवेट सैनिक मंगवाने पड़े.
ट्रेंड सैनिकों की जरूरत: Private Military Companies के पास हाईटेक हथियार हैं. जबकि पाकिस्तान के पास भारत से मुकाबले करने के लिए कुछ खास क्वालिटी के हथियार नहीं हैं. इसलिए पाकिस्तान को ऐसे सैनिकों की जरूरत पड़ी जो पूरी तरह से ट्रेनिंग ले चुके हों और आधुनिक हथियारों से भी लैस हों. पाकिस्तानी फौज के सैनिकों की ट्रेनिंग पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- INS Tamal: भारत के पास होगा दुनिया का सबसे घातक वॉरशिप, PAK नेवी के पास नहीं इस जंगी जहाज का तोड़!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.