TLP,TTP and BLA rebellion against Pakistan: अफगानिस्तान के साथ सीमा पर संघर्ष के बाद पाकिस्तान चौतरफा घिर गया है. भारत को तो पाकिस्तान दुश्मन मानता ही है, अब अफगानिस्तान से भी दुश्मनी हो गई है. दूसरी तरफ पीओके, लहौर और रावलपिंडी में TLP सहित कई संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसके अलावा बलूच लिबरेशन आर्मी ने तो सेना और ISI के नाक में दम कर रखा है. उधर तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान को तलिबान सरकार का समर्थन मिल रहा है.
कर्ज में डूबे पाकिस्तान की ये विद्रोही संगठन संकट बढ़ा रहे हैं. चौतरफा घिरे पाकिस्तान को कहीं भी शरण नहीं मिल रही है. इस संकट से पाकिस्तान भी चीन को नहीं उबार सकता है, क्योंकि इससे चीन के खिलाफ पाकिस्तान में विद्रोह और बढ़ जाएगा. चीन बड़े पैमाने पर पाकिस्तान में निवेश कर रहा है. अक्सर विद्रोही पाकिस्तान में मौजूद चीनी कंपनियों को निशाना बनाते रहते हैं.
ISI ने पाकिस्तान को फंसा दिया
पाकिस्तान की इस स्थिति की वजह पाकिस्तान का कूटनीतिक फेलियर और ISI का फेलियर है. ISI ने न केवल अफगनिस्तान और तालिबान से कंट्रोल खो दिया है. तालिबान सरकार इस समय पाकिस्तान से बेहद नाराज है, इसकी वजह पाक एयरफोर्स की काबुल में स्ट्राइक है. यह स्ट्राइक ऐसे समय में की गई है, जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी विदेश दौरे पर हैं. इस हमले से अफगानिस्तान की संप्रुभता खतरे में आ गई. इसके अलावा तालिबान सरकार की दुनियाभर में बेइज्जत हुई.
तालिबान सरकार के सामने घुटने पर पाकिस्तान
तहरीक-ए-तालिबान के पीछे पाकिस्तान इस तरफ से पागल है कि उसने पहले तालिबान सरकार से रिश्ते बिगाड़ लिए. अब पाकिस्तान में रहने वाले अफगानी शरणार्थियों को निशाने पर लेते हुए उन्हें युद्धस्तर पर देश से निकालना शुरु कर दिया है.इससे मामला और बिगड़ता नजर आ रहा है. तहरीक-ए तालिबान के चक्कर में पाकिस्तान ने बीते एक सप्ताह में जो खोया है, इसको दोबारा हासिल करने के लिए ISI एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
पाक रक्षा मंत्री और ISI चीफ की फजीहत
अफगानिस्तान स्थित टोलो न्यूज के मुताबिक, खबर है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, देश के आईएसआई प्रमुख आसिम मलिक और दो अन्य पाकिस्तानी जनरल पिछले तीन दिनों अफगानिस्तान यात्रा के लिए परेशान हैं. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार उन्हें अपने देश में घुसने की इजाजत नहीं दे रही है. तालिबान सरकार पिछले तीन दिन में तीन बार वीजा रिजेक्ट कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स को मिला 'छलिया' फाइटर जेट, दुश्मन समझेगा असली लड़ाकू विमान, लेकिन निकलेगा 'अभय' डेकॉय ड्रोन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









