Pakistan KAAN Fighter Jet IQBAL: हर किसी देश का सपना होता है कि उसकी सेना मजबूत हो और साथ ही धल, वायु और जल सभी प्रकार की आर्मी के लिए टॉप की मशीन हो. इस बीच पाकिस्तान की भी अपनी एयरोस्पेस को लेकर तमाम महत्वाकांक्षाएं, जिसमें अब उसने एक मामूली मील का पत्थर स्थापित किया है.
दरअसल, पाकिस्तान में 18 मार्च 2025 को KAAN लड़ाकू जेट के एक छोटे मॉडल, 'IQBAL' ने इस्लामाबाद में पहली सफल उड़ान भरी. बताया गया कि इसे 100% इस्लामाबाद में पाकिस्तानी टीम द्वारा डिजाइन किया गया है.
पूरी तरह से एक पाकिस्तानी टीम द्वारा डिजाइन किया गया यह मॉडल तुर्की के TAI TF KAAN के रूप में बनाया गया है, जो तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TAI) द्वारा विकसित किया जा रहा पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर है.
हालांकि, पाकिस्तान के 'IQBAL' का मजाक बनाया जा रहा है. इसे एक रिमोट-कंट्रोल टॉय बताया जा रहा है. यह भारत के रक्षा समुदाय में उपहास का पात्र बन गया है. तथा कुछ लोग कह रहे हैं कि फाइटर जेट बनाने के दौर में पाकिस्तान ने एक खराब ढंग से तैयार किया गया खिलौना बना लिया है. फोटो में देखा जा सकता है कि किस टाइप का ये विमान बनाया गया है.