बलूचिस्तान में ट्रेन तो BLA ने हाईजैक की, फिर अफगानिस्तान पर अटैक का प्लान क्यों बना रहा PAK?

Pakistan May Attack on Afghanistan: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक कर सरकार को BLA ने बड़ी चुनौती दे दी है. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पाक इसका बदला लेने के लिए अफगानिस्तान पर अटैक कर सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 15, 2025, 01:04 PM IST
  • पाक में BLA ने हाईजैक की थी ट्रेन
  • दावा- अफगानिस्तान की शह थी
बलूचिस्तान में ट्रेन तो BLA ने हाईजैक की, फिर अफगानिस्तान पर अटैक का प्लान क्यों बना रहा PAK?

Pakistan May Attack on Afghanistan: पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन को हाईजैक किया, जिसके बाद से ही पाक सरकार बौखलाई हुई है. देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख मुनीर गुस्से से लाल हो गए हैं. अंदरखाने ये आरोप लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को BLA ने अफगानिस्तान की शह पर हाईजैक किया था. अब पाक सरकार और आर्मी अफगानिस्तान पर बड़ा हमला बोल सकती है.  

हाईजैक मामले का ताजा अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BLA ने आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया. BLA का दावा है कि उन्होंने 214 सैन्य बंधकों को मार दिया. हालांकि, पाक सरकार इस दावे से इत्तेफाक नहीं रखती है. पाक सरकार का ये कहना है कि उसके 31 लोग मारे गए हैं, इनमें से 18 सेना के थे. 

अफगानिस्तान पर लगाए गंभीर आरोप
खलबली तब मच गई जब ये बातें चलने लगी कि हाईजैक के पीछे अफगानिस्तान का भी हाथ था. एशिया टाइम्स की रिपोर्ट बताती है पाकिस्तान अब अफगानिस्तान से बदला लेने के मूड में है. दावा किया जा रहा है कि पाक अब अफगानिस्तान पर धावा बोल सकता है. दरअसल, पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक का मामला लोगों के लिए भावनात्मक बन गया है. सरकार पर प्रेशर बढ़ता जा रहा है. हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल सका है कि हमला कब होगा और कैसे किया जाएगा.

हाईजैक का मास्टरमाइंड कौन है?
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ट्रेन हाईजैक में शामिल BLA के लड़ाके अफगानिस्तान में सरगनाओं के संपर्क में थे. ट्रेन हाईजैक का मास्टरमाइंड भी अफगानिस्तान में ही बताया जा रहा है. मास्टरमाइंड कौन है, इसकी जानकारी फिलहाल बाहर नहीं आ सकी है. 

ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था. ऐसा कहा गया कि ट्रेन में 400 लोग सवार थे. इसमें ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर जा रहे पाक आर्मी के जवान भी शामिल थे. BLA ने ट्रेन को इसलिए हाईजैक किया था, ताकि बदले में अपने लोगों को रिहा करा सके. 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया. मगर पाक आर्मी ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद उन्होंने दावा दावा किया कि उसने सभी बंधकों को छुड़ा लिया.

ट्रेंडिंग न्यूज़