भारत से डरकर 'बिल' में घुस रही पाक सेना, आर्मी हेडक्वार्टर भी 'पाताल' में जा रहा!

Pakistan Army New Headquarter: पाकिस्तान आर्मी भारत के डर से अपना हेडक्वार्टर रावलपिंडी से मरगला की पहाड़ियों में शिफ्ट कर रही है. नया मुख्यालय जमीन से 10 किमी नीचे सुरंग में होगा, जिसे 2004 से बनाया जा रहा है. पाकिस्तान को लगता है कि भारत रावलपिंडी स्थित हेडक्वार्टर को निशाना बना सकता है. मरगला में 90 बंगले, 300 घर और 14,750 अपार्टमेंट और शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 18, 2025, 12:02 PM IST
  • पाक बदल रहा अपना सैन्य मुख्यालय
  • जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित होगा
भारत से डरकर 'बिल' में घुस रही पाक सेना, आर्मी हेडक्वार्टर भी 'पाताल' में जा रहा!

Pakistan Army New Headquarter: भारत और पाकिस्तान में भले सीजफायर हो चुका है, लेकिन पाक आर्मी के मन से इंडियन आर्मी का खौफ अभी तक भी कम नहीं हुआ है. पाकिस्तान की फौज ऐसी घबराई हुई है कि अपना आर्मी हेडक्वार्टर भी शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर चुकी है. पाक को डर है कि भारत भविष्य में उसके आर्मी हेडक्वार्टर को निशाना बना सकता है.

अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर बना
पाकिस्तान की सेना का वर्तमान में हेडक्वार्टर रावलपिंडी में स्थित है. लेकिन अब पाक अपना सैन्य मुख्यालय यहां से 25 किमी दूर मरगला की पहाड़ियों (इस्लामाबाद) में शिफ्ट कर रहा है. यहां भी सेना का मुख्यालय सुरंग में होगा, यानी अंडरग्राउंड होगा. अब लोग पाकिस्तानी सेना पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि पाक की फौज में 'बिल' में घुसकर बैठने वाली है. कुछ ने तो तंज कसते हुए आर्मी हेडक्वार्टर के 'पाताल' में जाने की बात भी कह दी.

21 साल से बन रहा था हेडक्वार्टर
रिपोर्ट्स बताती हैं कि मरगला पर सैन्य मुख्यालय बीते 21 सालों से बन रहा है. परवेज मुशर्रफ ने 2004 में यहां पर इसकी शुरुआत की थी. यानी पाकिस्तान को इस बात का अंदाजा पहले से ही था कि भारत के रहते हुए रावलपिंडी में उनका आर्मी हेडक्वार्टर सेफ तो कतई नहीं है. हालांकि, पाक ने अब कोई नापाक हरकत की, तो भी इंडियन आर्मी मरगला स्थित सैन्य मुख्यालय खोज ही लेगी.

लग्जरी होटल है या सैन्य मुख्यालय?
पाक फौज के सैन्य मुख्यालय के अलावा यहां और इमारतें होंगी. इसमें 6 बेडरूम वाले 90 बंगले बताए जा रहे हैं. इसके अलावा, 4 बेडरूम वाले 300 घर हैं. 14,750 अपार्टमेंट हैं. कुछ बड़े-बड़े शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी है. पाक आर्मी के कर्मचारी, सहायक और उनका परिवार इन्हीं घरों में रहेंगे.

जमीन से 10 KM नीचे है मुख्यालय
मरगला हिल्स में पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय सुरंग में होगा, जो जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित होगा. पाक ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि पहाड़ी के नीचे तक किसी हवाई अटैक को करना मुश्किल है. पाक ने अपने हिसाब से सबसे सेफ जगह चुनी है. इस्लामाबाद का पाकिस्तानी एयरफोर्स यहां से मात्र 3 किलोमीटर दूर है. पाक नेवी का हेडक्वार्टर भी सिर्फ 6 किमी दूर है.

ट्रेंडिंग न्यूज़