इमरान खान ने बताया, पाक कब तक भारत के साथ नहीं करेगा राजनीतिक संबंध बहाल

भारत पाकिस्तान के बीच संबंधों की बहाली को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में बयान दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 30, 2021, 11:47 PM IST
इमरान खान ने बताया, पाक कब तक भारत के साथ नहीं करेगा राजनीतिक संबंध बहाल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि जब तक भारत, जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के अपने फैसले को वापस नहीं लेता तब तक पाकिस्तान पड़ोसी देश के साथ राजनयिक संबंध बहाल नहीं करेगा. भारत ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.

कश्मीरियों के साथ खड़ा है पाकिस्तान 
खान ने नेशनल असेंबली को अपने संबोधन में कहा, 'मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जब तक भारत पांच अगस्त 2019 के गैरकानूनी कदमों को वापस नहीं लेता है तब तक उसके साथ राजनयिक संबंध बहाल नहीं होगा.' खान ने कहा कि 'समूचा पाकिस्तान अपने कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ खड़ा है.'

दोनों के बीच संबंधों की बहाली के लिए नहीं चल रही है कवायद 
उनका यह बयान दोनों देशों के बीच अनौपचारिक बातचीत की खबरों के बीच आया है जिसके बाद फरवरी में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम हुआ. हालांकि संबंधों को सामान्य करने के लिए और कोई गतिविधि की सूचना नहीं है. जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान ने भारत के साथ कारोबार स्थगित कर दिया था और दोनों देशों के बीच संबंध निचले स्तर पर पहुंच गये थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़