Pakistan politics: सियासी दलदल में गले तक डूबे इमरान !
पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान का तानाशाही रवैया उन्हें बर्बादी वाले दलदल में डुबाने को तैयार हैं. जिस तरह पाकिस्तान की 11 विपक्षी पार्टियों ने सियासी मंच पर आकर हुंकार भरी, और कराची और गुंजरावाला में विपक्षी एकजुटता का मेगा शो देखकर मियां इमरान खान बौखलाए हुए हैं. उन्हें अब डर सताने लगा है कि कहीं उनकी सत्ता की कुर्सी के पाए टूटकर बिखर ना जाएं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान की अवाम इमरान खान से बेहद नाराज है, और उनकी जमकर किरकिरी हो रही है. कोई इमरान को नालायक वजीर-ए-आजम कहकर संबोधित कर रहा है तो कोई उन्हें डरपोक इंसान . लेकिन मजाल है कि पाकिस्तानी आर्मी के प्यादे बने इमरान एक कदम भी उनकी मर्जी के खिलाफ कदम बढ़ा सकें.
पाक सियासत में नरेन्द्र मोदी की 'एंट्री'
गुजरांवाला में विपक्ष की रैली में नवाज शरीफ ने लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा पर बड़ा हमला कर दिया था. इस हमले से पाकिस्तानी सेना की कठपुतली बने इमरान खान बौखला गए और नवाज शरीफ पर पीएम नरेन्द्र मोदी की भाषा बोलने का आरोप लगा दिया. हाल ही में इमरान खान ने जब नवाज शरीफ को भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की पसंद बताया तो मरियम नवाज ने इमरान खान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, मोदी और कश्मीर पर इमरान सरकार फ्लॉप हुई है.
मरियम ने लगाया इमरान पर सेना के पीछे छुपने का आरोप
इससे पहले कराची जलसे में मरियम नवाज ने इमरान खान पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि इमरान खान अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पाकिस्तानी सेना के पीछे छिप रहे हैं. इससे सेना की छवि पर बट्टा लग रहा है.
मरियम ने इमरान को कायर बताया और कहा कि पाकिस्तानी सेना का नाम पूरी दुनिया में बदनाम कर दिया. अपनी नाकामी छिपाने के लिए पाक आर्मी का इस्तेमाल किया.
मरियम के पति सफदर की गिरफ्तारी से बुरे फंसे इमरान
पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने जब कराची रैली में इमरान हुकूमत के खिलाफ हुंकार भरी तो कुछ घंटों बाद ही उनके पति सफदर अवान को कराची के ही एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि कुछ ही घंटे में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. माना जा रहा है मरियम के पति की गिरफ्तारी को लेकर की गई कार्रवाई इमरान ने अपने तानाशाह रवैए और विपक्ष से बदला लेने के लिए की.
पाकिस्तान को इमरान ने कंगाल बना दिया
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जब-जब इमरान पहुंचे उनके चेहरे के हाव-भाव देखकर उनकी हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. पाकिस्तान की जनता इमरान को आटा चोर कह रही है, तो कभी चीनी चोर, कभी बेरोजगारी तो कभी पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली पर इमरान खान को कोस रही है . मतलब ये कि इमरान खान के दिन अब बहुत जल्द लदने वाले हैं. पाकिस्तान की सियासत से उनका हुक्का-पानी कब बंद हो जाए, ये आने वाले दिनों में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-- पाकिस्तान को बचाने के लिए इमरान ने तैनात की सेना
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234