पाकिस्तान में लोगों को रुला रही है महंगाई, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने दुनिया को किया हैरान
पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों को रुला दिया है. लोगों के खाने के लाले पड़े हुए हैं. इस बीच ऐसा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में 14 रुपये तक पेट्रोल के दाम बढ़ सकते हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. लगातार बढ़ती महंगाई के चलते पड़ोसी मुल्क में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पेट्रोल और डीजल ने की कीमतें तो आसमान छू रही हैं. नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार पेट्रोल की कीमतों में 10-14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी करने जा रही है. इससे पहले से ही आसमान छूती महंगाई से त्रस्त जनता पर और बोझ पड़ेगा.
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढा सकती है पाक
'द न्यूज इंटरनेशनल' ने उद्योग जगत के सूत्रों के हवाले से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने की आशंका जताई है. इसके मुताबिक, 'संघीय सरकार वैश्विक बाजारों में बढ़ती तेल कीमतों का हवाला देते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढा सकती है.'
पाकिस्तान सरकार हर पखवाड़े पेट्रोलियम कीमतों की समीक्षा करती है. पिछली समीक्षा के विपरीत यदि सरकार विनिमय दर घाटे को भी समायोजित करती है तो यह बढ़ोत्तरी 14 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है. पिछली बार सरकार ने डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के कमजोर होने का बोझ जनता पर नहीं डाला था.
तेल डिपो पर मौजूदा कीमत 272 रुपये प्रति लीटर
पाकिस्तान में पेट्रोल की तेल डिपो पर मौजूदा कीमत 272 रुपये प्रति लीटर है. अगर सरकार ने तेल की वैश्विक मूल्य वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर डाला तो यह कीमत 286.77 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है. सरकार पेट्रोल पर शून्य सामान्य बिक्री कर के साथ 50 रुपये प्रति लीटर का उपकर भी लगाती है.
हालांकि हाई-स्पीड डीजल के दाम में कोई बदलाव होने की संभावना कम है. अगर सरकार विनिमय दर घाटे को समायोजित नहीं करती है तो डीजल की कीमत में 15 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट हो सकती है. इससे पहले फरवरी के महीने में हाई-स्पीड डीजल (Diesel) के दाम 17.20 रुपये बढ़ाए गए थे. ऐसे में हाई-स्पीड डीजल अब 280 रुपये प्रति लीटर हो गए थे और लाइट डीजल की कीमत 196 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. पेट्रोल-डीजल के अलावा केरोसिन की कीमतों में भी इजाफा किया गया था और इसकी कीमत 202 रुपये के पार पहुंच गई थी.
(इनपुट- भाषा)
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में राष्ट्रपति vs प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ ने अल्वी को बताया PTI का कार्यकर्ता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.