G7 की बैठक में PM Modi करेंगे संबोधित, बोरिस जॉनसन ने किया वैक्सीन पर ये ऐलान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर पीएम मोदी 12 और 13 जून को जी7 की बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2021, 09:17 AM IST
  • जी7 की बैठक में पीएम का संबोधन
  • सम्मेलन में करेंगे शिरकत पीएम मोदी
G7 की बैठक में PM Modi करेंगे संबोधित, बोरिस जॉनसन ने किया वैक्सीन पर ये ऐलान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 जून को G7 की बैठक को संबोधित करेंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर डिजिटल माध्यम से इस सम्मेलन में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. इस साल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटेन कर रहा है.

एक अरब वैक्सीन दान करने का संकल्प

सात राष्ट्रों का समूह जी7 पूरी दुनिया के साथ कोरोना वायरस रोधी टीकों की कम से कम एक अरब खुराकें साझा करने का संकल्प लेगा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह घोषणा की है. इनमें से करीब आधी खुराकें अमेरिका दान देगा जबकि 10 करोड़ खुराकें ब्रिटेन की ओर से दी जाएंगी.

जॉनसन ने इंग्लैंड में होने जा रही जी7 समूह के नेताओं की बैठक की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की. इससे कुछ घंटे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 50 करोड़ खुराकें दान देने का संकल्प लिया था और व्यापक एवं तीव्र गति से टीकाकरण करने की खातिर सम्पन्न देशों से समन्वित प्रयास करने को कहा था. जी7 समूह में अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने किया ये ऐलान

बाइडन ने कहा था कि शुक्रवार को इस समूह के देश अमेरिका के साथ मिलकर अपने टीका दान करने संबंधी संकल्पों की रूपरेखा बताएंगे. उन्होंने कहा, ‘अपने वैश्विक साझेदारों के साथ मिलकर हम इस वैश्विक महामारी से दुनिया को छुटकारा दिलाने के लिए काम करेंगे.’

बोरिस जॉनसन के कार्यालय की ओर से बताया गया कि पहली पांच करोड़ खुराकें आगामी हफ्तों में दी जाएंगी जबकि बाकी की खेप अगले वर्ष देंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जी7 शिखर सम्मेलन में मेरे साथी नेता इसी तरह के संकल्प लेंगे और हम मिलकर अगले वर्ष के अंत तक पूरे विश्व का टीकाकरण कर सकेंगे.’

फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया संकल्प का स्वागत

इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने अमेरिका के संकल्प का स्वागत करते हुए कहा था कि यूरोप को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि साल के अंत तक फ्रांस कम से कम तीन करोड़ खुराकें दान देगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर नेपाल ने भारत से मांगी मदद

दरसअल, दुनियाभर में टीकों की आपूर्ति में असमानताओं के मद्देनजर जी7 नेताओं पर वैश्विक टीका साझा कार्यक्रम की रूपरेखा बताने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- भगोड़े मेहुल चोकसी के अपहरण का क्या है सच?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़