चीन की PL-15 मिसाइल हो जाएगी फुस्स, जब राफेल में लगेगा 112 किलो का ये 'बाहुबली'!

MICA NG Missile With Rafale Fighter Jet: फ्रांस ने MICA-NG मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो राफेल विमानों में 2030 से जोड़ी जाएगी. इसकी रेंज 60-80 किमी, स्पीड मैक 4 और वजन 112 किलो है. यह चीन की PL-15 के टक्कर की मिसाइल है. 2026-2031 के बीच इसकी डिलीवरी शुरू होगी, जो भारत सहित फ्रांस के मित्र देशों की ताकत बढ़ाएगी.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Jun 22, 2025, 08:44 AM IST
  • MICA-NG मिसाइल की स्पीड माइक 4 है
  • MICA-NG मिसाइल का वजन 112 किलो
चीन की PL-15 मिसाइल हो जाएगी फुस्स, जब राफेल में लगेगा 112 किलो का ये 'बाहुबली'!

MICA NG Missile With Rafale Fighter Jet: पाकिस्तान के पास कई ऐसे चीनी हथियार हैं, जिनके दम पर वह इतराता है. हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने ना सिर्फ पाकिस्तान के हथियारों का खात्मा किया, बल्कि चीन से लाए गए हथियारों को भी धूल चटा दी. इस दौरान भारत ने चीन की PL-15 मिसाइल भी मार गिराई थी. इस कारनामे ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. अब खबर है कि फ्रांस ने एक ऐसी मिसाइल का टेस्ट किया, जो बाद में राफेल में जोड़ी जाएगी. ये मिसाइल चीनी PL-15 से निपटने में कारगर है.

फ्रांस ने मिसाइल टेस्ट किया है
फ्रांसीसी DPA (French Defence Procurement Agency) की ओर से एक रिपोर्ट पब्लिश हुई है. इसमें ये बताया गया है कि फ्रांस ने राफेल विमान से ही एक नई पीढ़ी की मिसाइल का टेस्ट किया है. इस मिसाइल का नाम MICA-NG है. ये एक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जो फ्रांस के मित्र देशों के लिए भी तगड़ी ताकत बनने वाली है.

MICA-NG मिसाइल में क्या खास बात है?
- MICA-NG मिसाइल की रेंज 60 से 80 किमी तक जा सकती है.
- MICA-NG मिसाइल की स्पीड मैक 4 है.
- MICA-NG मिसाइल का कुल वजन 112 किलो है.
- MICA-NG मिसाइल की लंबाई 3.10 है, इसका व्यास 160 मिमी है.
- MICA-NG डुअल सीकर आर्किटेक्चर है, जिसमें AESA रडार और इमेजिंग इंफ्रारेड सेंसर लगा है.
- MICA-NG में दो चरणों में थ्रस्ट पैदा होता है, यानी इसकी ताकत अधिक होगी.

2026 से 2031 के बीच होगी डिलीवरी
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 2026 से 2031 के बीच MICA-NG मिसाइल की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि साल 2030 से इस मिसाइल को राफेल लड़ाकू विमानों से लैस किया जा सकता है. मुमकिन है कि ये मिसाइल उन राफेल विमानों से भी जोड़ी जाए, जो भारतीय वायुसेना के पास हैं.

चीन की PL-15 मिसाइल को देगी टक्कर
MICA-NG मिसाइल ऐसे वातावरण में भी काम करती है,  इलेक्ट्रॉनिक जामिंग या स्टील्थ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है. इसके पीछे का कारण है इसका इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर रेजिस्टेंस और दो-तरफा डेटा लिंक सरीखी ताकत. यही कारण है कि इस मिसाइल को चीन की PL-15 मिसाइल के टक्कर का माना जा रहा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़