Trump India Visit: हुई ट्रम्प के साथ पहली डील, मिलेगा रोमियो हेलीकॉप्टर

भारत के विशेष अतिथि डोनाल्ड ट्रम्प भारत आ रहे हैं. इस यात्रा से भारत के साथ अमेरिका की घनिष्ठता भी बढ़ेगी और भारत-अमरीका व्यापारिक संबंध भी पुष्ट होंगे. रोमियो हेलीकॉप्टर डील के साथ व्यावसायिक मैत्री का श्री गणेश ट्रम्प के आने के पूर्व ही हो चुका है..    

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 20, 2020, 02:39 PM IST
    • हुई ट्रम्प के साथ पहली डील : रोमियो हेलीकॉप्टर
    • 2 अरब डॉलर की हेलीकॉप्टर डील है ये
    • भारतीय नौसेना को मिलेंगे सक्षम चॉपर्स
    • अमेरिका ने दिया मिसाइल शील्ड सिस्टम का भी प्रस्ताव
Trump India Visit: हुई ट्रम्प के साथ पहली डील, मिलेगा रोमियो हेलीकॉप्टर

 

नई दिल्ली. एक तरफ  डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत की ज़ोरदार तैयारियां चल रही हैं दूसरी तरफ राष्ट्र विरोधी तत्वों के सीने पर छूरियाँ चल रही हैं. अमेरिका-भारत मैत्री के नए सोपान खुलना एक अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि है जिसका श्रेय भारत के करिश्माई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. आगमन पूर्व के ही ट्रम्प-मोदी मैत्री को पुष्ट कर दिया है रोमियो हेलीकॉप्टर डील ने .  

 

2 अरब डॉलर की है ये डील 

ये डील डॉनल्ड ट्रंप के दौरे से पहले की एक बड़ी डील है जिसके पीछे और भी कई बेहतरीन डीलें होने वाली हैं. भारत अमेरिका से अपनी नौसेना के लिए 'रोमियो' हेलिकॉप्टर खरीदेगा. आगमन के पूर्व ही  भारत ने अमरीका के साथ इस बड़ी डील को अपनी मंजूरी दे दी है जिसके अंतर्गत भारतीय नौसेना के लिए मल्टीरोल हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे. ये लगभग 2 अरब डॉलर की डील है.

मिसाइल शील्ड सिस्टम का अमरीकी प्रस्ताव 

भारत ने जो दो अरब डॉलर की डील अमेरिका को दी है उसके प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए अमेरिका ने एक और डील भारत को देने की पेशकश की है. यह डील भारत के लिए राजधानी दिल्ली की वायु सीमा को सुरक्षित करने के लिए मिसाइल शील्ड सिस्टम को लेकर अमरीकी प्रस्ताव है. 

 

भारतीय नौसेना को मिलेंगे सक्षम चॉपर्स 

अमरीकी राष्ट्रपति का या दो दिवसीय दौरा व्यावसायिक रूप से भी ऐतिहासिक सिद्ध हो सकता है. डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले ही भारत ने नौसेना के लिए मल्टीरोल हेलिकॉप्टर खरीदने की 2 अरब डॉलर की डील को स्वीकृति प्रदान कर दी है जो कि भारत की एक बड़ी सैन्य आवश्यकता की पूर्ती करेगी.  । अमेरिका से मिलने वाले 24 अत्याधुनिक MH 60 'रोमियो' हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि नौसेना जल्द ही अपने कुछ जहाज समुद्र में उतारने वाली है किन्तु अब तक उसके पास इनके लिए सक्षम हेलिकॉप्टर नहीं हैं.

ये भी पढ़ें. भारत में लटकी तो पाकिस्तान में गिरी डेबी अब्राहम

ट्रेंडिंग न्यूज़