रूस-यूक्रेन की जंग का आखिरी दौर, मगर जाते-जाते भी पुतिन बड़ा खेला करने की तैयारी में!

Russia Ukraine War News: रूस औए यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में बड़ा उलटफेर हुआ है. रूस ने कुर्स्क में यूक्रेन की सेना पर धावा बोल दिया है. इस पर यूक्रेन ने 2024 में कब्जा किया था, जिसे रूस वापस पाने के लिए प्लान बना चुका है. रूस ने अपना गला टारगेट भी चुन लिया है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Mar 10, 2025, 09:57 AM IST
  • पुतिन चाहते हैं सुद्जा पर कब्जा
  • कुर्स्क पर जीत करीब-करीब तय
रूस-यूक्रेन की जंग का आखिरी दौर, मगर जाते-जाते भी पुतिन बड़ा खेला करने की तैयारी में!

Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन की जंग आखिरी दौर में पहुंच चुकी है. अमेरिका ने रूस को सैन्य और आर्थिक मदद देना बंद कर दिया है. इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति स्थापित करने के लिए मध्यस्थता भी कर रहे हैं. अब केवल दो ही स्थिति समझ आती हैं, यूक्रेन हार सकता है या शांति स्थापित हो सकती है. लिहाजा, ऐसे मौके पर चौका मारने के लिए रूसी सेना तैयार खड़ी है. जाते-जाते भी पुतिन कुछ बड़ा करने की फिराक में हैं.

कुर्स्क पर जीत पक्की, सुद्जा अगला टारगेट
दरअसल, रूस अपने कुर्स्क क्षेत्र को वापस पाने की हरसंभव कोशिश में लग चुका है. रविवार को रूसी आर्मी ने कुर्स्क की गैस पाइपलाइन में 15 किमी पैदल चलकर यूक्रेनी आर्मी पर अचानक से धावा बोला. इसके बाद कुर्स्क की जंग पूरी तरह से पलट गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि रूस ने कुर्स्क के 4 इलाकों पर वापस कब्जा कर लिया है. अब पुतिन चाहते हैं कि सुद्जा पर कब्जा जमाया जाए. ये यूक्रेन का बेहद मजबूत गढ़ माना जा रहा है. अगस्त, 2024 में यूक्रेन ने रूस के इस क्षेत्र पर कब्जा जमाया था.

228 सैनिक मारे गए, 100 ने सरेंडर किया
कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के 10 हजार से अधिक सैनिक मौजूद हैं, जिन्हें रूसी आर्मी ने हर तरफ से घेर लिया है. धीरे-धीरे इन्हें मौत के घाट उतार जा रहा है. 24 घंटे में कुर्स्क में 228 यूक्रेनी सैनिक मार दिए गए हैं. 100 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों ने सरेंडर कर दिया है.

रूस का प्लान कैसे हुआ सक्सेसफुल?
रूस की सेना का ये प्लान अब दो कारणों से सफल हुआ. पहला कारण तो ये है कि अमेरिका ने यूक्रेनी सेना के लिए स्टारलिंक बंद कर दिया है, तो वे रूसी सेना की लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाए. दूसरा कारण ये है कि उत्तर कोरियाई सैनिकों की एक टुकड़ी कुर्स्क में मौजूद है, जो रूसी ड्रोन ब्रिगेड के साथ मिलकर लड़ाई लड़ रही है.

सुद्जा का प्लान भी रेडी है
रूस ने सुद्जा को हथियाने का भी पूरा प्लान बना लिया है. सुद्जा में रूस ने इस्कंदर मिसाइल दाग दी है. इससे यूक्रेन का हेडक्वार्टर तहस-नहस हो गया कर दिया गया. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया है कि जब कुछ यूक्रेनी सैनिक अपनी लोकेशन बदल रहे थे, तब रूस ने उनकी पूरी टुकड़ी को उड़ा दिया. हालांकि, यूक्रेनी सेना के टारगेट पर कुर्स्क का एटमी प्लांट है, जिसे हथियाकर वे कुर्स्क पर टिके रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें-रूसी आर्मी गैस पाइपलाइन में 15 KM चली, फिर बोला धावा! यूक्रेन से ऐसे वापस छीनी अपनी जमीन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़