Ukraine Russia War: पिछले तीन साल से जारी यूक्रेन-रूस वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां सऊदी अरब में दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर होने वाली बैठक की चर्चा है, तो वहीं दूसरी ओर रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई जिलों पर स्ट्राइक ड्रोन से हमला बोल दिया है. इस हमले में कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, तो वहीं कई इमारतों में भीषण आग लग गई. वहीं रूस ने भी दावा किया है कि यूक्रेनी ड्रोन हमले में 3 रूसी नागरिकों की मौत हुई है.
रूस ने 147 ड्रोन से किया हमला
यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने 147 स्ट्राइक ड्रोन लॉन्च किए थे, जिनमें से यूक्रेनी एयर डिफेंस ने 97 ड्रोनों को मार गिराया. जबकि जवाबी कार्रवाई में 25 ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रहे. वहीं कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको के अनुसार, यूक्रेन द्वारा नष्ट किए गए रूसी ड्रोन के मलबे के गिरने के कारण पोडिल और द्निप्रोव्स्की जिले की कई इमारतों में भीषण आग लग गई. स्थानीय प्रशासन ने खार्किव, सुमी, चेर्निहिव, ओडेसा और डोनेट्स्क क्षेत्रों के पास ड्रोन हमले की जानकारी दी है.
मॉस्को पर बनाना होगा दबाव- जेलेंस्की
वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि मॉस्को पर इन हमलों और इस युद्ध को रोकने के लिए नए दबाव की जरूरत है, इसके लिए हमें नया समाधान ढूंढना होगा. जेलेंस्की ने रूस द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा, ‘रूस ने अकेले एक हफ्ते में, हमारे खिलाफ 1,580 से ज्यादा गाइडेड एयर अटैक किया, जिसमें करीब 1,100 स्ट्राइक ड्रोन और कई तरह की 15 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है’
हमला न करने पर बनी थी सहमति
रूस ने यह हमला तब किया है, जब 18 मार्च को दोनों देशों के बीच, एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर अगले 30 दिन के लिए किसी भी प्रकार का हमला न करने की सहमति बनी थी. मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष से इस सहमति को लेकर बातचीत की थी, जिसके बाद व्हाइट हाउस के तरफ से बयान भी जारी कर कहा गया था, ‘इस युद्ध में यूक्रेन और रूस दोनों देशों ने जो खून और पैसा खर्च किया है, उसे अपने जरूरतों पर खर्च करना बेहतर होगा’
रूस ने की जवाबी कार्रवाई
यूक्रेन पर ड्रोन हमले के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने रात भर में 59 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, जिनमें रोस्तोव क्षेत्र में 29 और अस्त्राखान में 20 ड्रोन को इंटरसेप्ट कर ध्वस्त किया गया. इस हमले में अस्थायी गवर्नर यूरी स्लीसर के अनुसार, रोस्तोव में हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक कार भी आग की चपेट में आ गई.
इसके अलावा, स्थानीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने जानकारी दी कि बेलगोरोड क्षेत्र में भी एक महिला की मौत हो गई, जब उसकी कार को यूक्रेनी ड्रोन ने निशाना बनाया.
ऐसे में सऊदी अरब में, दोनों देशों के बीच होने वाली संभावित बैठक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन रूस के ड्रोन अटैक ने तय कर दिया है कि फिलहाल यह युद्ध रूकने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका और मिडिल ईस्ट में लहराया परचम, अब इन 'स्वदेशी बाहुबलियों' की भारतीय सेना में हुई एंट्री!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.