Aliia Roza: रूस की फेमस सीक्रेट एजेंट रही है ये महिला, जिसकी जासूसी करने भेजा उसे ही दिल दे बैठी थी!

दुनियाभर में बहुत सारे जासूस रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी देश का सीक्रेट एजेंट अपने ही टारगेट पर दिल हार बैठे. आज हम आपको एक ऐसी ही जासूस की कहानी बताने जा रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 14, 2025, 02:00 PM IST
    • आलिया रोजा ने सुनाई थी अपनी कहानी
    • टारगेट ने ही बचाई थी आलिया की जान
Aliia Roza: रूस की फेमस सीक्रेट एजेंट रही है ये महिला, जिसकी जासूसी करने भेजा उसे ही दिल दे बैठी थी!

नई दिल्ली: दुनियाभर में बहुत सारे ऐसे जासूस रहे हैं जिनके काम और नामों के खूब चर्चे रहे. ऐसा ही एक नाम है रूस की पूर्व खूफिया एजेंट आलिया रोजा (Aliia Roza) का. आलिया ने स्पाई एजेंट के तौर पर एक लंबा सफर तय किया. हालांकि, कुछ समय पहले आलिया ने अपने एक पॉडकास्ट शो में खुलासा किया कि वह अपने टारगेट को किसी तरह फंसा कर सारे राज उगलवा लिया करती थीं. उन्होंने बताया कि वह टारगेट को रिझातीं और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाया करती थीं. हालांकि, एक बार खुद आलिया ही अपने एक टारगेट से इश्क कर बैठी थीं.

पिता थे बड़े अधिकारी

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया रोजा को जासूस के तौर पर रशियन आर्मी में शामिल किया गया था. उन्हें ट्रेनिंग दी जाती थी किस तरह अपने टारगेट को जाल में फंसाकर उनसे जानकारियां निकलवाई जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया के पिता USSR में एक बड़े अधिकारी हुआ करता था. वहीं, आलिया को भी टारगेट से जानकारी हासिल करने का काम दिया गया था. इसके लिए उन्हें एक हनी ट्रैप फंसाकर काम करना होता था.

ऑपरेशन की खुल गई पोल

आलिया ने एक बातचीत में खुद खुलासा किया था कि 2004 में जब वह अपने मिशन पर थीं, तब उनकी पोल खुल गई थी. ऐसे में उनका ये ऑपरेशन उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो गया था. आलिया रोजा ने बताया कि इस मिशन के दौरान उन्हें जिस टारगेट के लिए भेजा गया था, वह उसी से प्यार कर बैठी थीं. वहीं, ये टारगेट भी आलिया को दिल बैठा था. हालांकि, बाद में इसी टारगेट ने आलिया की जान भी बचाई.

टारगेट ने ही बचाई थी जान

आलिया ने खुलासा किया कि वह एक ड्रग गैंग की जासूसी कर रही थीं, लेकिन तभी वह पकड़ गईं, जिसके बाद करीब 10 लोगों ने मिलकर उन्हें खूब पीटा. तभी उनका टारगेट बीच में आया और आलिया की जान बचाई. हालाकि, कुछ ही वक्त बाद उस टारगेट की किसी ने हत्या कर दी. 

बारीकियां सिखाकर दी थी ट्रेनिंग

आलिया ने कहा कि जासूसी की ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें मिलिट्री अकेडमी भेज दिया गया था. यहां उन्हें तकनीकियों सहित कई बारीकियों भी सिखाई गईं. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग में उन्हें सिखाया गया कि कैसे अपने टारगेट को मैनिपुलेट करके उससे अपना काम निकलवाना है. इतना ही नहीं, उन्हें वो हुनर भी दिया गया, जिससे वह मिशन के समय किसी भी तरह पकड़ी न जाएं.

आम जिंदगी बिता रही हैं आलिया

आलिया रोजा ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि एक वक्त के बाद उन्हें सिर्फ अपना परिवार बसाना था और वह बच्चे पैदा करना चाहती थीं. हालांकि, आलिया के काम में उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं थी. बस इसी वजह से उन्हें एहसास होने लगा कि अब उन्हें ये काम छोड़ देना चाहिए. आलिया कहती हैं कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि मां बनना है. बताया जाता है कि अब आलिया अमेरिका के बेवर्ली हिल्म में रहती हैं और फैशन पीआर के तौर पर काम करती हैं.

ये भी पढ़ें- मानव नहीं, दानव कर सकते हैं ऐसा! इजरायल ने फिलिस्तीन में ये क्या कर डाला?

ट्रेंडिंग न्यूज़