Putin-Zelensky Meet: रूस की ओर से शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बैठक की संभावना जताई गई, लेकिन कहा कि ये बैठक दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर पहुंचने के बाद ही संभव हो सकेगी.
हालांकि, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बैठक के लिए रूस की ओर से क्या शर्तें हैं, इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया गया. बता दें कि पुतिन और जेलेंस्की ने दिसंबर 2019 में अपनी आखिरी मुलाकात के बाद से सीधी बातचीत नहीं की है. इस समय दोनों के बीच संघर्ष पिछले कई सालों से चल रहा है.
मुलाकात को लेकर यह बयान शुक्रवार को तुर्की में मार्च 2022 के बाद से रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच पहली द्विपक्षीय, आमने-सामने की वार्ता के बाद आया है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सार्वजनिक रूप से पुतिन को इस सप्ताह तुर्की में मिलने के लिए कहा था, लेकिन रूसी नेता ने इसके बजाय सहयोगियों और अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भेज दिया. यूक्रेन ने इसकी आलोचना की.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन-जेलेंस्की की बैठक 'समझौतों के रूप में कुछ परिणाम प्राप्त करने के लिए दोनों पक्षों के बीच काम के परिणामस्वरूप' हो सकती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले यूक्रेनी की पहचान मास्को के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय होगी. पेसकोव ने टिप्पणी को स्पष्ट नहीं किया.
हालांकि पुतिन ने पहले भी जेलेंस्की की वैधता पर सवाल उठाया था, क्योंकि पिछले साल उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यूक्रेन में कोई निर्धारित चुनाव नहीं हुआ है और वहां मार्शल लॉ लागू है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.