Russia-Ukraine War: जेलेंस्की 30 दिन के युद्ध विराम के लिए माने, अब पुतिन किस करवट बैठाएंगे ऊंट?

30-day ceasefire offer to Russia: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह रूस के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे और 'गेंद उनके पाले में है'. हालांकि, मॉस्को ने अभी तक इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 12, 2025, 03:20 PM IST
Russia-Ukraine War: जेलेंस्की 30 दिन के युद्ध विराम के लिए माने, अब पुतिन किस करवट बैठाएंगे ऊंट?

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने कहा है कि वह सऊदी अरब में अमेरिका-यूक्रेन वार्ता के एक दिन बाद अमेरिका द्वारा प्रस्तावित रूस के साथ तत्काल 30-दिवसीय युद्ध विराम को स्वीकार करने के लिए तैयार है.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह रूस के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे और 'गेंद उनके पाले में है'. हालांकि, मॉस्को ने अभी तक इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर जेलेंस्की ने कहा कि अब यह अमेरिका पर निर्भर है कि वह रूस को 'सकारात्मक' प्रस्ताव पर सहमत होने के लिए मनाए.

जेद्दा में मंगलवार की वार्ता 28 फरवरी को ओवल ऑफिस में जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई असाधारण झड़प के बाद दोनों देशों के बीच पहली आधिकारिक बैठक थी.

अमेरिकी मदद शुरू
एक संयुक्त बयान में अमेरिका ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन को खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहायता को तुरंत फिर से शुरू कर रहा है, जिसे वाशिंगटन ने व्हाइट हाउस में सार्वजनिक रूप से देखे गए विवाद के बाद बंद कर दिया था.

रुबियो ने मंगलवार देर रात जेद्दा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस इस प्रस्ताव (युद्ध विराम) को स्वीकार कर लेगा.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन 'गोलीबारी बंद करने और बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है' और अगर रूस ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया 'तो दुर्भाग्य से हमें पता चल जाएगा कि यहां शांति के लिए क्या बाधा है.'

उन्होंने कहा, 'आज हमने एक प्रस्ताव दिया है जिसे यूक्रेनियों ने स्वीकार कर लिया है, जो कि युद्धविराम और तत्काल वार्ता में प्रवेश करने के लिए है.'

उन्होंने कहा, 'हम अब इस प्रस्ताव को रूसियों के पास ले जाएंगे और हमें उम्मीद है कि वे शांति के लिए हां कहेंगे. गेंद अब उनके पाले में है.'

रूस क्या करेगा अब?
यूक्रेन द्वारा 30 दिन के युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के बाद, अब क्रेमलिन पर यह तय करने का दबाव है कि क्या वह भी यूक्रेन युद्ध को रोकने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को स्वीकार करेगा? हां यह भले ही अस्थायी है.

रूसी अधिकारी अगले कुछ दिनों में अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ संपर्क करेंगे. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया है कि मंगलवार को सऊदी अरब में अमेरिका-यूक्रेनी वार्ता में निर्धारित युद्ध विराम की शर्तें स्वीकार्य होंगी या नहीं.

मॉस्को के साथ ही दुनिया के लिए यह बड़ा क्षण होगा और अगर वह शांति के बारे में गंभीर है तो उसे इस समझौतों की आवश्यकता हो सकती है. क्रेमलिन ने लंबे समय से संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए खुला होने का दावा किया है.

रूस को कोई संदेह?
रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी सूत्रों ने बुधवार को कहा कि पुतिन 30 दिनों के युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे, ऐसी संभावना है. उन्होंने कहा कि किसी भी समझौते में रूसी युद्ध के मैदान की प्रगति को ध्यान में रखना होगा और मॉस्को की चिंताओं को दूर करना होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़