आतंकियों का आका ही नहीं, भिखमंगों का सप्लायर भी है पाकिस्तान; यू हीं नहीं सऊदी ने 5,000 पाक भिखारियों को खदेड़ा

बीते 16 महीनों में सऊदी अरब ने कुल 5,033 पाकिस्तानी भिखारियों को देश से बाहर निकाल दिया है. यह जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने नेशनल असेंबली में दी है. इसके अलावा, पश्चिम एशिया के अन्य देशों से भी सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिकों को इसी आरोप में डिपोर्ट किया गया है.

Written by - Prashant Singh | Last Updated : May 15, 2025, 09:04 PM IST
  • बड़ी संख्या में विदेश भीख मांगने जाते हैं पाकिस्तानी
  • पाकिस्तान ने खुद नेशनल असेंबली में दी जानकारी
आतंकियों का आका ही नहीं, भिखमंगों का सप्लायर भी है पाकिस्तान; यू हीं नहीं सऊदी ने 5,000 पाक भिखारियों को खदेड़ा

Saudi deported 5,000 Pak beggars: पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकी ही नहीं, भिखारी भी सप्लाई करता है. यह बात हम कटाक्ष में नहीं, बल्कि पाकिस्तान सरकार द्वारा बताए गए आंकड़ों के आधार पर कह रहे हैं. एक तरफ पाकिस्तान की शह में पल रहे आतंकियों ने विदेशी धरती पर आतंक मचाया, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के भिखारियों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. हालात कुछ यूं हो गए कि मुस्लिम देश तक को अपने यहां से इन्हें भगाना पड़ा. बता दें, बड़ी संख्या में पाकिस्तानी अलग-अलग वीजा पर विदेश जाते हैं. हालांकि ये अपना मकसद नहीं भूलते हैं. ऐसा ही मामला सऊदी अरब का है. जहां पर ये काम के बहाने जाकर भीख मांगते हैं और मोटी कमाई करते हैं. 

पाकिस्तान के गृह मंत्री नकवी ने दी जानकारी
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि जनवरी 2024 से अब तक कुल 5,402 पाकिस्तानी नागरिकों को भीख मांगने के आरोप में सऊदी अरब, इराक, मलेशिया, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देशों से वापस भेजा गया है.

बता दें, यह सवाल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की सांसद सेहर कमरान ने संसद में उठाया था, जिसमें उन्होंने पिछले तीन वर्षों के आंकड़े मांगे थे, लेकिन मंत्री ने केवल जनवरी 2024 से अब तक की जानकारी साझा की. जिसका मतलब है अभी बड़ी संख्या में पाकिस्तान के भिखारी दूसरे देशों में भीख मांग रहे होंगे.

किस देश से कितने पाकिस्तानी हुए डिपोर्ट?
गृह मंत्री द्वारा पेश आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ सऊदी अरब से ही 5,033 पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया गया है. इसके बाद इराक से 247, यूएई से 58, और बाकी मलेशिया, ओमान व कतर से अन्य 64 पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया है.

इतना ही नहीं, यूएई सरकार ने पाकिस्तान से इस मुद्दे पर औपचारिक तौर पर शिकायत भी की है और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

किस प्रांत में सबसे ज्यादा भिखारी?
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के किसी एक प्रांत से भिखारी गए हैं. आंकड़े बताते हैं कि पूरा देश ही भीख मांगने के मिशन पर है. गृह मंत्री नकवी द्वारा जारी प्रांत वार आंकड़ों के मुताबिक, सिंध प्रांत से सबसे अधिक 2,795 पाकिस्तानी डिपोर्ट हुए हैं.

वहीं, पंजाब प्रांत से 1,437, खैबर पख्तूनख्वा से 1,002, बलूचिस्तान से 125, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से 33 और इस्लामाबाद से 10 लोग विदेशों से भगाए गए हैं.

कर्ज में डूबा है पाकिस्तान
यह हाल तो पाकिस्तान के आवाम की थी, लेकिन पाकिस्तान सरकार भी इसी मिशन पर है. पूरा देश कर्ज और भीख मांगने के भरोसे चल रहा है. हाल ही में पाकिस्तान ने IMF से करीब 2.3 बिलियन डॉलर कर्ज की मंजूरी मिली है. अगर पाकिस्तान के कुल कर्ज के आंकड़ों को देखा जाए तो यह चौंकाने वाला है.

साल 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान पर कुल विदेशी कर्ज करीब 130 बिलियन डॉलर है. इसमें अकेले 22% कर्ज चीन से लिया हुआ है. जो मुख्य रूप से CPEC परियोजनाओं के लिए है.

ये भी पढ़ें- ‘आतंकी की नर्सरी’ को फिर बसाने में जुटे शहबाज-मुनीर, पहले आतंकियों के जनाजे में हुए शरीक; अब लगा रहे आर्थिक मरहम!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़