King Salman International Airport: इस एयरपोर्ट का नाम King Salman International Airport रखा गया है. यह एयरपोर्ट न केवल सबसे बड़ा होगा बल्कि एयरपोर्ट सिटी के रूप में भी विकसित किया जाएगा. यहां पर यात्रियों के लिए एडवांस सुविधाओं के साथ-साथ रहने और मनोरंजन के लिए भी जगह बनाई जाएगी. आइए इसके बारे में जानते हैं.
57 वर्ग किलोमीटर का विशाल प्रोजेक्ट
रियाद में बनने वाला यह एयरपोर्ट 57 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा. साथ ही लगभग 12 वर्ग किलोमीटर जगह पर रिहायशी और मनोरंजन करने के लिए जोन बनाए जाएंगे. इस एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत है इसके 6 पैरेलल रनवे होंगे. इतने रनवे के कारण यहां एक साथ कई फ्लाइटें आसानी से टेक-ऑफ और लैंड कर हो पाएंगी.
बता दें कि सऊदी अरब का मानना है कि यह एयरपोर्ट साल 2030 तक करीब 120 मिलियन यात्रियों को संभाल पाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि 2050 तक इसकी क्षमता 185 मिलियन या कहें तो 18.5 करोड़ यात्रियों तक पहुंच सकती है.
नॉर्मन फोस्टर का डिजाइन और ग्रीन टेक्नोलॉजी
इस प्रोजेक्ट को मशहूर आर्किटेक्ट Norman foster डिजाइन कर रहे हैं. बता दें कि इसे LEED Platinum सर्टिफिकेशन भी मिलेगा. यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक एयरपोर्ट नहीं है बल्कि एक एरोट्रोपोलिस है. इसका मतलब है कि एयरपोर्ट के आसपास एक पूरा शहर बसाया जाएगा जिसमें बिजनेस, ट्रांसपोर्ट, रहने और मनोरंजन की सभी सुविधाएं भी मौजूद होंगी.
बता दें कि इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा मकसद रियाद को दुनिया के टॉप 10 आर्थिक शहरों में शामिल करना है. साथ ही बढ़ती आबादी के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना है.
यह भी पढ़ें: कैसे 80 साल में आसमान के ‘शिकारी’ बने ये लड़ाकू विमान? जानें P-80 से लेकर 6वीं पीढ़ी तक दिल दहला देने वाला सफर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









