SIPRI Report on Pakistan India Weapons: पाकिस्तान अक्सर भारत को चुनौती देने की बात करता है. लेकिन उसके सारे दावे हवा-हवाई नजर आते हैं. पाकिस्तान कहीं भी भारत की बराबरी नहीं कर पाता है. हाल में आई स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट में भी पाक भारत से पीछे है. इस रिपोर्ट ने पाक के सभी थोथे दावों की पोल खोलकर रख दी है. हथियार खरीदने के मामले में पाक भारत से कोसों दूर है.
SIPRI की रिपोर्ट में भारत टॉप दूसरे नंबर पर
दरअसल, स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट में ये बताया जाता है कि किस देश ने कितने हथियार खरीदे और बेचे हैं. भारत हथियार खरीदने के मामले में टॉप दूसरा देश है. पहले नंबर पर योरोपीय देश यूक्रेन है, जो फिलहाल रूस से लड़ रहा है. युद्ध लड़ने के चलते यूक्रेन ने सबसे अधिक हथियार खरीदे हैं.
पाकिस्तान टॉप 3 में भी नहीं
SIPRI की रिपोर्ट में पाकिस्तान टॉप 3 में भी जगह नहीं बना पाया है. पाक इस रिपोर्ट में 5वें नंबर पर है. पाकिस्तान का रक्षा बजट भी भारत से काफी कम है, हथियार खरीदी में भी पाक पीछे है. फिर भी खोखले दावे करने से बाज नहीं आता है. पाकिस्तान से आगे यूक्रेन और भारत के अलावा, कतर और सऊदी अरब भी हैं.
भारत और पाकिस्तान का हथियार आयात में कितना प्रतिशत?
भारत ने 2020-24 तक विश्व के 8.3% हथियार खरीदे हैं, जबकि पाक की खरीदी भारत से आधी के आसपास है. विश्व में बिके कुल हथियारों में पाक का प्रतिशत मात्र 4.6 ही है. खास बात ये है कि भारत का हथियार आयात पहले के मुकाबले 9% गिरा है, जबकि पाकिस्तान के हथियार आयात में 61% की वृद्धि हुई. फिर भी पाक भारत से पीछे ही है. पाक ने सबसे अधिक 81% हथियार चीन से खरीदे हैं.
ये भी पढ़ें-Today History: जब जापान की प्रलय देख कांप उठी थी पूरी दुनिया, जानें 11 मार्च का इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.