दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार इस देश ने खरीदे, SIPRI की ताजा रिपोर्ट ने बताया भारत कौनसे नंबर पर?

SIPRI Report: दुनिया में सबसे अधिक हथियार बीते चार साल में अमेरिका ने बेचे हैं, जिससे मोटा मुनाफा हुआ है. इसके अलावा, भारत पहले सबसे अधिक हथियार खरीदने वाले देशों में था, जो अब पिछड़कर दूसरे नंबर पर आ गया है. इसमें टॉप पर ऐसा देश आ गया है जो युद्ध लड़ रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 10, 2025, 05:23 PM IST
  • SIPRI की ताजा रिपोर्ट में कई खुलासे
  • यूक्रेन ने खरीदे सबसे अधिक हथियार
दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार इस देश ने खरीदे, SIPRI की ताजा रिपोर्ट ने बताया भारत कौनसे नंबर पर?

SIPRI Report: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है. इसमें कई सारे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पहले भारत दुनिया में सबसे अधिक हथियार खरीदने वाला देश था. लेकिन नई रिपोर्ट में भारत टॉप पर नहीं रहा. भारत का स्थान एक ऐसे देश ने ले लिया है, जो फिलहाल युद्ध की मार झेल रहा है. SIPRI की रिपोर्ट में 2020 से 2024 तक दुनिया के टॉप हथियार निर्यातक देशों के नाम भी बताए गए हैं. इसमें टॉप पर अमेरिका ही है. इसके अलावा, यूरोप ने हथियारों की ओर अपना रुख बढ़ाया है.

पहले नंबर पर यूक्रेन, दूसरे पर भारत
SIPRI की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि बीते 4 साल में दुनिया में सबसे अधिक हथियार खरीदने वाला देश यूक्रेन है. यूक्रेन हथियार खरीदने के मामले में 8.8% रहा है, जबकि भारत का प्रतिशत 8.3 है. भारत हथियार खरीदने के मामले में दूसरे नंबर पर है. पहले भारत बाकी देशों से कहीं आगे था.

हथियार खरीदने वाले टॉप 5 देश
SIPRI के मुताबिक हथियार खरीदने वाले टॉप 5 देश ये हैं- 
1. यूक्रेन
2. भारत
3. कतर
4. सऊदी अरब 
5. पाकिस्तान

यूरोप के देश खरीद रहे ज्यादा हथियार
रिपोर्ट बताती है कि यूरोप के देश पहले के मुकाबले ज्यादा हथियार खरीद रहे हैं. साल 2020–24 के दौरान यूरोप के देशों के हथियार आयात में 155% का इजाफा दर्ज हुआ है. ये दर्शाता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका से बढ़ती दूरियों के कारण यूरोप खुद को मजबूत कर रहा है.

हथियार बेचने वाले टॉप 5 देश
हमेशा की तरह इस बार भी अमेरिका ही हथियार बेचने पर सबसे टॉप रहा. 2020-24 के दौरान अमेरिका ने अकेले विश्व के 43% हथियार बेचे हैं. आइए, जानते हैं कि हथियार बेचने के मामले में टॉप 5 देश कौनसे हैं?
1. अमेरिका
2. फ्रांस
3. रूस
4. चीन
5. जर्मनी

ये भी पढ़ें-फ्लावर नहीं, फायर है जापान! चीन ने दी एटम बम की धमकी, तो चित्त करने लिए चली 'ढाई चाल'  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़