अटलांटिक में अमेरिकी नौसेना ने लगातार दागी मिसाइलें! टाइटन्स ऑफ द सी मिशन से हिला महासागर

US Navy Warships: अमेरिकी नौसेना ने अटलांटिक महासागर में लगातार मिसाइल दागी हैं. बता दें कि यह अमेरिकी नौसेना की 250वीं वर्षगांठ पर हुआ था. इन जहांजों से SM-2 इंटरसेप्टर से मिसाइलों को दागा गया था.

Written by - ritesh jaiswal | Last Updated : Oct 14, 2025, 03:01 AM IST
  • अटलांटिक में अमेरिकी नौसेना ने दागीं मिसाइलें
  • तीन विध्वंसक जहाजों ने दिखाया दमखम
अटलांटिक में अमेरिकी नौसेना ने लगातार दागी मिसाइलें! टाइटन्स ऑफ द सी मिशन से हिला महासागर

Atlantic Missile Test: अटलांटिक में USS Ross, USS Gonzalez और USS Mason नामक तीन अमेरिकी Arleigh Burke क्लास के युद्धपोतों ने मिसाइलें दागी थी. इसे Titans of the Sea Presidential Review के तहत आयोजित किया गया था. बता दें कि यह आयोजन अमेरिकी नौसेना की ताकत और तैयारी को दिखाने के लिए किया गया था.

जहाजों की क्षमताएं
ये तीनों युद्धपोत Aegis Combat System से लैस हैं. इनमे 90-सेल Mk 41 Vertical Launch System लगा है, जिससे SM-2 और SM-3 मिसाइलें, Tomahawk लैंड अटैक क्रूज मिसाइलें और एंटी-सबमरीन हथियार दागे जा सकते हैं. साथ ही इनमें Harpoon एंटी-शिप मिसाइलें, 127mm Mk 45 नेवल गन और SeaRAM डिफेंस सिस्टम भी मौजूद है. USS Ross 1997 में कमीशन हुआ था. वहीं USS Gonzalez 1996 में हुआ और USS Mason 2003 में हुआ था.

Add Zee News as a Preferred Source

SM-2 मिसाइल की खासियत
SM-2 मिलाइलों को RIM-66 भी कहा जाता है. यह अमेरिकी नौसेना की मीडियम-रेंज एंटी-एयर मिसाइल है. यह विमान और क्रूज मिसाइलों से सुरक्षा के लिए बनाई गई है. मिसाइल में इनर्शियल और कमांड गाइडेंस के साथ टर्मिनल फेज में सेमी-एक्टिव होमिंग है. बता दें कि इसे Mk 41 वर्टिकल लॉन्च सिस्टम से दागा जाता है और इसकी रेंज लगभग 90 नौटिकल मील तक हो सकती है.

SM-2 क्यों है जरूरी
SM-2 मिसाइल Aegis सिस्टम में मध्य दूरी की सुरक्षा देती हैं. नई मिसाइलें जैसे SM-6 लंबी दूरी के लिए ही होती हैं. हालांकि SM-2 अभी भी भरोसेमंद और प्रभावी साबित होती है. अमेरिकी नौसेना ने अब तक 2,700 से ज्यादा सफल परीक्षण कर लिए हैं और इसे 2035 तक इस्तेमाल करने की योजना है.

इससे यह साफ पता चलता है कि अमेरिकी नौसेना कितनी तैयार है और अटलांटिक में कैसे काम करती है. SM-2 मिसाइल और एजिस सिस्टम अमेरिकी नौसेना की सुरक्षा को बहुत मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.  

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ का ये 'सैनिक' करेगा देश की रक्षा, भारतीय वायुसेना को मिलेगा ‘पोल-खोल’ रडार; लड़ाकू विमानो की खैर नहीं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

ritesh jaiswal

डिजिटल पत्रकार और साइंस के जानकार हैं, ट्रैवल सेगमेंट में काम करने का 6 महीने से ज्यादा एक्सपीरियंस है. विज्ञान और ट्रैवल की बारीक खबरों का अपडेट देते हैं. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़